माउंट आबू | आज विधायक प्रत्याशियो के नामांकन के साथ माउंट आबू में बजा चुनावि बिगुल, आबू पिंडवाड़ा एम.एल.ए के लिए भाजपा कांग्रेस एवं शिवसेना ने दाखिल किए परचे |
विधानसभा चुनाव के मद्धेनज़र आज शनिवार को माउंट आबू के उपखंड कार्यालय में एस.डी.एम डॉ. रविन्द्र गोस्वामी को नामांकन जमा करने की शुरुआत हुई जिसमें सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी लालाराम गरासिया ने अपना नामांकन कराया उसके पश्चात भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया ने एवं अंत में शिवसेना के प्रत्याशी मदन लाल गरासिया ने नामांकन जमा करवाएं |
गाजे-बाजे के साथ अपना नामांकन दाखिल कराने आये भाजपा प्रत्याशी में शामिल थे भाजपा कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष लुंबाराम चौधरी ,नगर पालिका अध्यक्ष आबू पर्वत सुरेश थिंगर, पालिका उपाध्यक्ष अर्चना दवे नगर पालिका अध्यक्ष आबूरोड सुरेश सिंदल, सौरभ गागड़िया, राधा राणा, इंदिरा कंवर, हेमराज माली, जुजा राम, एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे वही कांग्रेस प्रत्याशी के जुलुस में शामिल थे देवी सिंह देवल, समरथ घानक, युसूफ खान पठान, युवा मोहन हीरागर , पिंडवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमाराम ,आबू पर्वत ब्लॉक अध्यक्ष नारायणसिंह भाटी, लीलाराम गरासिया ,निंबाराम गरासिया, पूर्व विधायक आबू पिंडवाड़ा गंगा बेन गरासिया, बाबूराम गरासिया, पूर्व प्रमुख चंदन सिंह देवड़ा, संत महात्मा भजना राम जी, राजपाल सिंह देवड़ा, इंदर सिंह देवड़ा एवं अन्य कांग्रेस समर्थक |
आबू संघर्ष समिति ने किया विरोध
वहीं दूसरी ओर आबू संघर्ष समिति ने बिल्डिंग बायलॉज नहीं तो मतदान नहीं को लेकर अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर व होर्डिंग लेकर रैली निकाली एवं मतदान बहिष्कार के नारे लगाए इस मौके पर अबू संघर्ष समिति अध्यक्ष सुनील आचार्य सहित महेंद्र सिंह परमार, भास्कर अग्रवाल ,प्रमोद व्यास, अर्जुन नाथ, आनंद पवार सहित अन्य संघर्ष समिति के सदस्य व आमजन मौजूद थे।
एस.डी.एम ने कहा इस बार 70% से ज्यादा होगा मतदान
वही आबू-पिंडवाडा के चुनाव अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बताया की मतदाताओ को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम व गतिविधिया आयोजीत की जाएगी, आबू संघर्ष समिति से भी समझाईस की बात तेज़ की जायेगी व इस बार माउंट आबू में पिछले चुनाव से ज्यादा मतदान कराने की हर मुमकिन कोशिश की जाएगी |
नामांकन जमा कराते वक्त आबूटाइम्स द्वारा किया गया लाइव कवरेज के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे
https://www.facebook.com/mount.abu.road.sirohi.times/videos/2296236190607861/