24 घंटे में मोबाइल चोर का पर्दा फाश ।


| November 12, 2020 |  

माउंट आबू । पुलिस थाना माउंट आबू में हुई नकद जनी का महत्व 24 घंटों में पर्दाफाश कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,

जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही पूजा अवाना आईपीएस द्वारा चोरी नकद जनी हाईवे लूट वह वंचित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबू पर्वत स्थित जय अंबे इलेक्ट्रॉनिक दुकान से कीमती मोबाइल एवं कीमती कैमरे पेन ड्राइव मेमोरी कार्ड की हुई चोरी का पर्दाफाश कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

घटना दिनांक 11/11/2020 को प्रार्थी पवन वच्छानी पुत्र राजकुमार बचानी जाती सिंधी आयु 32 साल पेशा व्यापार निवासी मांचगाव थाना आबू पर्वत जिला सिरोही ने रिपोर्ट दी कि आबू पर्वत मुख्य बाजार में मेरी दुकान जय अंबे इलेक्ट्रॉनिक के नाम से है मध्यरात्रि दुकान बंद कर कर गया था कल सवेरे 11/11/2020 को आकर देखा तो दुकान का शटर का ताला टूटा व शटर खुला देखा तब दुकान से रात्रि में अज्ञात चोर मोबाइल एवं कीमती कैमरे पेन ड्राइव मेमोरी कार्ड ले गए बगैर पर प्रकरण संख्या 86/2020 धारा 457,380 भाग 10 में दर्ज कर जांच शुरू की।

कार्यवाही पुलिस:- जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना द्वारा नकबजनी की वारदात का जल्द से जल्द पर्दाफाश कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए मिलन सुपर विजन में थानाधिकारी बाबूलाल निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में पुलिस थाना आबू पर्वत से टीम का गठन किया गया जिस पर उक्त टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया आसपास होटलों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जिस पर एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगी जिस पर उक्त खोलिए के युवक का पता भगाराम और भगवानाराम पुत्र मोहनलाल जाती मीणा उम्र 22 वर्ष निवासी बाबू बस्ती दमानी भीलवाड़ा थाना आबू पर्वत होना ज्ञात होने से दस्तयाब किया जाकर प्रकरण में पुस्तक करने पर वारदात करना स्वीकार किया जाने से प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया गया एवं प्रकरण में माल मशरू का कीमती कुल 27 मोबाइल व पेनड्राइव, ब्लूटूथ, होम थिएटर, मोबाइल एसेसरीज की बरामदगी के प्रयास जारी है।

पुलिस टीम:-

  1. बाबुलाल निपु. थानाधिकारी पुलिस थाना आबू पर्वत, 2. रतनसिंह सउनि. पुलिस थाना आबू पर्वत, 3. नरपतसिहं सउनि पुलिस थाना आबू पर्वत, 4. शांतिलाल हैड कानि नं 129 पुलिस थाना आबू पर्वत, 5. दलाराम कानि नं 418 पुलिस थाना आबू पर्वत, 6. खींयाराम कानि नं 624 पुलिस थाना आबू पर्वत, 7. भरतसिंह कानि नं 501 पुलिस थाना आबू पर्वत, 8. सुभाष कानि नं 822 पुलिस थाना आबू पर्वतउक्त घटना के खुलासे मे श्री रतनसिहं सउनि, शांतिलाल हैड कानि नं 129 व दलाराम कानि नं 418 पुलिस थाना आबू पर्वत की विशेष भूमिका रही।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa