आबूरोड | शहर के रिको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित भंसाली इंजीनियरिंग पोलीमर्स में आज आग लगने का पूर्वाभ्यास कर उस पर काबू पाया गया। परिसर में आयोजित मोकड्रिल में लगाई गई काल्पनिक आग पर फायर फाइटरो द्वारा तत्काल काबू पाया गया। टैंक फार्म में आग लगने की सूचना पर आज मौके पर मौजूद कर्मचारियो व मिच्युअल एंड ग्रुप के सदस्य, गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, एचपीसीएल पालनपुर, आईओसी आबूरोड व राजकीय चिकित्सालय के अधिकारियों ने कारगार व प्रभावी ढँग से आग पर काबू पाने के बाद घायल कर्मचारियों का ईलाज किया।
मौके पर लगाई गई काल्पनिक आग की सूचना ईकाई के मानव संसाधन प्रबंधक अरविंद परमार ने मिच्युअल एंड ग्रुप को दी जिस पर तत्काल कार्यवाही हुई। दुर्घटना स्थल पर तत्काल ही फायर की गाडियां पहुंची एवं आग पर काबू पाया। इस अवसर पर घायल कर्मचारियों को राजकीय चिकित्सालय एवं भंसाली की एम्बुलेंस से डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां उनका उपचार किया। इस अवसर पर कंट्रोलर आर.पी. एस राघव, डिप्टी कंट्रोलर फिरोज, स्वास्थ्य सुरक्षा प्रबंधक आई.टी. नागपुरे सहित गेल इंडिया व आईओसी के अधिकारियो के अलावा राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित थे।