02/01/2015, आबूरोड | शहरके गुजरात के प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबाजी में पुलिस ने आतंकी हमले का मॉक ड्रिल कर आतंकवादियों से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं को जांचा। गुजरात पुलिस ने सवेरे अचानक मंदिर परिसर में पहुंची और ताबड़तोड़ तरीके से श्रद्धालुओं को बाहर निकाल कर मोर्चा संभाला। श्रद्धालु कुछ समझ पाते उससे पहले ही अत्याधुनिक हथियारों से लैस पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। मॉक ड्रिल करीब एक घंटे तक चला और मंदिर की हवन शाला से एक आतंकवादी का शव बरामद किया, जबकि एक को जीवित पकड़ लिया, जिसके पास से मंदिर का नक्शा मिला। पुलिस के अनुसार यह मॉक ड्रिल सफल रहा। पुलिस के मॉक ड्रिल का मौके पर मौजूद लोगों ने हकीकत आतंकी हमला समझा और अंबाजी मंदिर पर आतंकी हमले की चर्चाएं आग की तरह फैल गई। हालांकि, बाद में सभी को पता चल गया कि यह तो पुलिस का मॉक ड्रिल था।
आबूरोड गुजरात के अंबाजी में पुलिस ने आतंकी हमले का मॉकड्रिल किया।
| January 3, 2015 |