आबूरोड़ | जिले में आज से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू किया गया है जिसके चलते जिले के आबूरोड, माउंट आबू और पिंडवाड़ा सहित सभी कस्बों के बाजारों में थोड़ी बहुत रौनक देखने को मिली, इसके साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करते नज़र आये, वहीं पुलिस और प्रशासन भी लोगों से बेवजह बाहर ना घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की लगातार अपील कर रहा है |
वहीं मॉडिफाइड लॉकडाउन की बात करें, तो जिले में टायर पंचर ,गैरेज, ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण कार्य और मोची सहित कई दुकानदारों को राहत दी गई है. जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड में 21 से ज्यादा बैंक होने के कारण आसपास के ग्रामीण इलाकों से भारी संख्या में लोग शहर आते है. भीड़ होने के कारण बैंको के बाहर पुलिसकर्मी लोगों को दूर -दूर खड़ा करके सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवा रहे है.
आबूरोड के शहर थाना अधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने बातचीत में कहा कि लॉकडाउन में लोगों को कुछ राहत दी गई है, वहीं अनावश्यक रूप से बाहर घूमने पर पाबंदी है, इसके साथ ही लोगों को मास्क लगाकर बाहर निकलने को कहा गया है, इसके अलावा बाइक पर एक और कार में दो लोगों को बैठने की ही अनुमति दी गई है |
आबूरोड़ | योगेश प्रजापत | 20 अप्रैल 2020