मोहर्रम का जुलुस मुख्य मार्ग से निकला
आबूरोड। बुधवार की सवेरे मोहर्रम के मातमी जुलुस में सभी प्रमुख स्थानों से आए मोहरर्म शहर के मुख्य बाजार से होकर गुजरे जिसमें मातमी धुनों के साथ हसन हुसैन की शहादत को याद करते हुए लोग चले वहीं बच्चो, युवकों व बडो ने भी अखाडे में विभिन्न करतब दिखाए जिसमें बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
मोहर्रम के आयोजन में प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं देखी जिनमें मोहर्रम के रास्ते दुरस्त करना, लाईट व अन्य व्यवस्थाओं को देखने के लिए नगरपालिका, विद्युत विभाग व अन्य प्रशासनिक अधिकारी गत रात्रि व दिन भर मौजूद रहे। शहर थानाधिकारी हंसाराम सिरवी आबूरोड सहित पुलिस के जवान व होम गार्ड मोहर्रम की व्यवस्थाओं में तैनात रहा। मोहर्रम का जुलुस सामान्य रूप से निकलने पर प्रशासन ने सभी का आभार प्रकट किया। वही मोहर्रम के मातमी पर्व पर अकीदतमंदो ने मंगलवार की रात को मातमी धुनों के साथ इमाम हसन हुसैन की शहादत को याद किया। ताजियों के साथ अकीदतमंदो ने ढोल नगाडो के साथ हसन हुसैन की शहादत को याद कर मरसियां पढी।
इस गमगीन माहौल में उनकी शहादत को याद कर माहौल गमगीन हो गया। जुलुस के दौरान मुख्य चौराहो पर केशरगंज अखाडा, चांदमारी, लुनियाुपरा, घोसी मोहल्ला अखाडो ने विभिन्न प्रकार के कर्तब दिखाकर लोगो को जोश दिलाया, हुसैन कि याद मे अंगारो पर चलकर शहादत को याद किया। मातमी जुलुस निकलकर अपने मुकाम पर पहुंचा। मोहर्रम का जुलुस के दौरान कुरैशी समाज के अब्दूल कदीर कुरैशी द्वारा शहर के प्रमुख लोगों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी समाज के लोगों व गणमान्य लोगो का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था मे मुस्लिम वक्फ कमेटी के सदर सलीम खान सहित कमेटभ् के पदाधिाकारी व सदस्यो ने संभाली।
किया स्वागत
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सलीम खान, नायब सदर गरीब मोहम्म्द, आजाद कायमखानी, कदीर कुरैशी, हाजी जहुर खान, लईक अहमद, शोकत नागोरी,हनीफ बेलिम, वजीर खान पछान, हबीब खान पठान, साजिद मंसूरी, इब्राहिम मनियार, रूस्मत भाई सहित पदाधिकारीयो ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गिरधारीलाल मित्तल, जैन समासज के पोपट भाई जैन, महैन्द्र मरडिया, सागरमल अग्रवाल, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष हरीश चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, धमेष जैन, पुलिस उपाधिक्षक प्रिती काकाणी,तहसीलदार मंसाराम डामोर, शहर थानाधिकारी हंसाराम शिरवी, सदर थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी,सहित अन्य लोगो का साफा पहनाकर बहुमान किया गया।
हुआ छबील का आयोजन
मोहर्रम के पर्व पवर अकितमंदो द्वारा जुलुस के दौरान छबीलो का आयोजन हुआ, अकिदमंदो द्वारा रास्ते मे शरबत, खीर, हलीम, चाय सहित विभिन्न प्रकार के स्टोल लगाकर लोगो को खिलाया गया।