04/11/2014 माउण्ट आबू, माउण्ट आबू में इमाम बाडेंè के परिसर में से सोमवार की देर रात्रि व मंगलवार को दिन में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाले मातमी पर्व मौहर्रम के दौरान ताजियों का जुलुस निकाला गया। इमाम बाडेंè से निकाले गए तीन बढें ताजिए व दो छौटे व एक बडा केक का ताजिए समक्ष अकीदत मंदों अपनी मन्नतों की फूल चढ़ाए। सोमवार की देर रात्रि में इमाम बाडें से ढ़ोल-ताशों को बजाते हुए,शुरू हुए इस ताजिए का जुलुस राजकीय उच्च माध्यममिक स्कूल,सदर बाजार होते हुए कर्बला पहंुचा।
वहां पर देर रात्रि तक ढ़ोल-ताशों को बजाया जाता रहा। और अखाड़ें बाजों ने कर्बला में अपने करतब दिखाए। शाम के समय में ताजियो को जुलुस पुन: कर्बला से अपने गंतव्य स्थल नक्की लेक की और रवाना हुआ। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुरान की आयतों को पढ़तें हुए खुदा की बारगाह में अपनी इबादत की। काफी संख्या में मौमिन आयतों को पढ़ते हुए जुलुस के साथ में चल रहे थे। बाद में देर रात्रि में नक्की झील में ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
News Courtesy: Kishan Vaswani
Edited by: Sanjay