आबू रोड, गरासिया समुदाय में गोर नाम का त्यौहार बरसो से चला आ रहा है इस त्यौहार को बड़ी ही आस्था और विश्वाश के साथ मनाया जाता है | इस तरह के त्यौहार से गाव की संस्कर्ति जीवित नजर आती है | इस त्यौहार में लोग रात में एक जगह जहा पर होली का त्यौहार मनाते थे वही पर नर्त्य करते है. जिसमे गैर नर्त्य वालर नर्त्य और ढोल के साथ भी आदिवासी समुदाय नर्त्य करके इस त्यौहार को ख़ुशी से मनाता है |
मोरडू गाव में पिछले 15 दिनों से इस त्यौहार को गाव की लडकिया पार्वती की पूजा करके जिसमे जो लडकिया कुवारी है और जिनकी उम्र 12 से ऊपर है वही व्रत रखती है | पुरे दिन भर भूखा रहकर शाम को पार्वती जी की पूजा करके भोजन करती है | इसमें वह गाव की सुख समृद्धि की चाहत अपने ईश से करती है |
News Courtesy: RJ Vinod Kumar, Radio Madhuban 90.4, Abu Road