माउन्ट आबू में दो दिन बाद फिर गिरा तापमान। शहर का तापमान 1 डिग्री सेलिसयस , गुरुशिखर का माइनस 3.2 और कुमारवाड़ा का माइनस 3
माउन्ट आबू – हर दिन जब सूरज ढलता है तो आबू का तापमान भी करवट लेता हे, नए साल के आने में अभी एक हफ्ते से भी ज्यादा का वक्त हे लेकिन माउंटआबू में ठंड अभी से सताने लगी है। माउंटआबू शहर का तापमान 1 डिग्री सेलिसयस , गुरुशिखर का माइनस 3.2 और कुमारवाड़ा का माइनस 3 है। सर्दी की वजह से लोगों की सुबह काफी देर से शुरू होती है और शाम होते ही लोग रजार्इयों में दुबक जाते है। इन सबके बीच माउंटआबू में सैर करने आ रहे सैलानी इस कंपकपाती ठंड का खूब मजा ले रहे है।
माउंटआबू की सर्दी अब सताने लगी है। यहां का तापमान पिछले कर्इ दिनों से 1 डिग्री पर है। शहर का तापमान 1 डिग्री सेलिसयस , गुरुशिखर का माइनस 3.2 और कुमारवाड़ा का माइनस 3 है। ठंड की वजह से हर तरफ बर्फ की परत देखी जा सकती है। बागानों में जमी हुर्इ बर्फ के अलावा होटल और रेस्टोरेंट की मेजों पर बर्फ की बरत देखी जा सकती है। नक्की झील में वोटिंग के लिए वोट पर भी बर्फ की परत दिख रही है ।
ठंड बढ़ने के साथ ही क्रिसमस बिल्कुल पास है। माउंटआबू में इस मौके पर क्रिसमस से लेकर पूरी जनवरी तक खासकर गुजरात से काफी ज्यादा सैलानी आते है। इस दौरान देश के विभिन्न भागों से लोग यहां की सैर करना पसंद करते है। दरअसल लोग क्रिसमस के साथ नए साल का जश्न भी माउंटआबू में मनाना चाहते है। लिहाजा यह तय है कि बढ़ती ठंड के साथ सैलानियों की आवक बढ़ने वाली है। ठंड भले ही लोगों को सताती रही लेकिन वह सैलानियों की मौज मस्ती के हौसले को पस्त नहीं कर पा रही है।
News Courtesy : Anil Areean
Edited By: Er. Sanjay