माउन्ट आबू में प्रसिद्व बिहारीजी मन्दिर सहित सिरोही, आबू रोड, स्वरूपगंज के मन्दिरों में कृष्ण जनमाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। माउन्ट आबू के मुय बाजार स्थित बिहारीजी मन्दिर में प्रातकाल से ही श्रद्वालुओं की भीड लगी रही। मन्दिर में तरह तरह की झाकिया सजाई गई और कृष्ण के झूले तैयार किये गये। मन्दिर को फूलो से सजाया गया।
मन्दिर के पुजारी अशोक शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से द्वारिका का महत्व है उसी प्रकार क्योंकि माउनट आबू की पर्वत मालाओं से रिषीकेश होते हुए कृष्ण भगवान द्वारिका गये थे और उन्होने रास्ते में बरमाण मधुसुदन मन्दिर रिषीकेश में रात्रि विश्राम किया था इसलिए द्वारिका के साथ साथ माउन्ट आबू का भी काफी महत्व है और जनमाष्टमी के पर्व पर माउन्ट आबू में हजारो श्रद्वालु देश दुनिया से आते है।
माउन्ट आबू रधुनाथ मन्दिर, दुलेश्वर मन्दिर शंकरमठ, संत सरोवर, धडाधड महादेव मन्दिर सहित अन्य जगहो पर भगवान कृष्ण की झाकिया सजाई गई वहीं मटकी फोड ओयाजन भी रात्रि 12 बजे रखा गया।