खबर का असर | राजस्थान के एक मात्र पर्यटन स्थल माउंट आबू से हमेशा ही सौतेला व्यवहार किया गया है जिसका एक परिचय राजस्थान टूरिज्म की वेबसाइट पर देखा जा सकता था जब तक की आबूटाइम्स.कॉम ने उस मुद्दे को खबर बनाकर जोर शोर से नहीं उठाया | 31 जनवरी 2018 को आबूटाइम्स पर खबर प्रकाशित की गयी (प्रकाशित खबर) जिसमे फोटोज के साथ माउंट आबू को राजस्थान टूरिज्म की वेबसाइट पर लिस्ट न करने का मुद्दा उठाया गया उसके पश्चात वर्तमान में भाजपा के नेताओ ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पर्यटन विभाग माउंट आबू से माउंट आबू को जल्द से जल्द वेबसाइट पर लिस्ट करने पर जौर दिया |
फलस्वरूप वर्तमान माउंट आबू पर्यटन विभाग अधिकारी पंड्या जी ने सुनिश्चित किया की माउंट आबू को वेबसाइट पर लिस्ट किया जाए और हमे हर्ष है बताते हुए की आबूटाइम्स जो की हमेशा टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात करते रहा है अपनी खबर की जरिये माउंट आबू को राजस्थान टूरिज्म की वेबसाइट पर लिस्ट कराने में सफल भी हुआ एवं आबू को एक पेज भी दिया गया जिसमे माउंट आबू से जुडी जानकारिया उपलब्ध है |
राजस्थान सरकार की टूरिज्म वेबसाइट पर माउंट आबू का होना आबू का हक भी और साथ ही इससे माउंट आबू के पर्यटन में काफी बढ़ावा होगा खासकर विदेशी सेलानी जो की दिन पर दिन कम होते जा रहे है वो फिर से माउंट आबू की तरफ आकर्षित होंगे |
We are glad to share mount abu is now listed among the destinations mentioned on rajasthan tourism website of gov. On 31st January AbuTimes published an exclusive report pointing out not listing mount abu on rajasthan tourism website which was later undertaken by political bodies and suggested tourism dept. mount abu to quickly sort the issue raised by abutimes.com and today mount abu is listed on the govt. website which will help to increase national as well as international tourists in mount abu.
Now you can find mount abu on raj. tourism website “page link“