Some chapters of humanity from Abuites


| September 7, 2015 |  

पिछले दिनों हुई कुछ सामाजिक गतिविधियों से प्रेरित है यह न्यूज़, कहते है मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं और मानव के रूप में सेवक भगवान के फ़रिश्ते से कम नहीं |

पेरेलैसिस से पीड़ित महिला को हस्पताल में कराया भरती
आम्बेडकर कोलोनी की एक महिला जिसको कुछ माह पहले पैरालाईसीस हो गया था, लम्बे समय से बिस्तर पर सोये रहने से कमर में कीड़े भी हो गए थे लेकिन इस गरीब महिला के पास इलाज़ के लिए उपरोक्त राशि नहीं थी, इलाज के अभाव में पीड़ित इस महिला की सहायता के लिए युवा आबू वासी रिंकू भाई एवं अर्जुन नाथ आगे आये, उन्होंने ने कुछ दोस्तों की मदद से कल आबू रोड के एक हॉस्पिटल में इस महिला को भरती कराया
मोके पर मोज्जुद चेयर मेन सुरेश थिंगर के सहयोग से महिला का इलाज शुरू कर दिया गया है एवं इन युवा साथियो से उनके परिवार के लिए जरुरी फंड परिवार को उपलब्ध कराया जिससे की महिला के देख रेख में कोई कमी न हो ।

humanity-of-abu-ites-3

एक्सीडेंट में गंभीर रूप से चोटिल के स्वास्थ में सुधार
कुछ दिनों पहले माउंट आबू में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, मोके पर पहुंच कर आबू वासी के कुछ युवाओ ने की थी मदद जिसका असर आज सबके सामने है, तीनो घायल पूरी तरह से अब सवस्थ है । इस गंभीर परिस्तिथि में जिला अध्यक्ष हेमंत, पूर्व मंडल अध्यक्ष सोरव गांगडीया, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर, ख़ुशी क्रेडिट के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा तन, मन, धन से सहयोग प्रदान किया गया था |

humanity-of-abu-ites-4

अपने पिता की आंखे दान कर पुत्र ने किया निभाया समाज के प्रति अपना कर्तव्य
आबू वासी नवीन जी ने अपने पूजनीय पिताजी के देहांत के पश्चात पिता का नेत्र दान किया और आम जन के लिए मानवता के प्रति एक मिसाल कायम की |

humanity-of-abu-ites-2

अगर आज से हम यह प्रण ले की जब भी कोई मुसीबत में होगा तो कोई बहाना न करते हुए हमारे द्वारा उस व्यक्ति को हर मुमकिन सहायता प्रदान की जाएगी, आगा एसा हो जाए तो दुनिया में फिर से शांति और प्रेम स्तापिथ हो जायेगा |

घर के बाहर भोक रहे कुते ओ अगर आप एक रोटी खिलादे तो भी मानवता की नीव रखी जा सकती है, और आज के युग में जहा हर इन्सान एक दुसरे का दुश्मन बना बेठा है, इन हालत में अगर आप किसी का भला नहीं तो बुरा भी न करके मानवता के प्रति अपना कर्तव्य जरुर निभाये |

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa