माउन्ट आबू, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं माउन्ट आबू नगर भाजपा मण्डल के चुनाव प्रभारी बाबू भाई पटेल की अध्यक्षता से आज नगर भाजपा मण्डल के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें ईश्वरचंद डागा को फिर अध्यक्ष चुना गया। पिछले 1 माह की पार्टी मण्डल चुनावों की गहमागहमी पर आज विराम लगा जब मण्डल अध्यक्ष पद पर ईश्वरचंद डागा और नाथू सिंह बोराणा के मध्य चुनाव हुए जिसमें डागा को 9 मत एवं नाथू सिंह को 6 मत मिले। इस चुनाव के पहले 15 वार्ड सदस्य चुने गये थे जिन्होने आज यह मतदान किया।
पिछले 1 माह से इस चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी और यहां तक लोगो में चर्चा रही कि इस चुनाव के लिये भी वार्ड सदस्यों की बाडाबन्दी की गई थी। नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ईश्वरचंद डागा की जीत पर यहां भाजपा के कार्यकर्ताओ ने पटाखे छोडे और मिठाई खाकर खुशी जाहिर की। डागा ने कहा कि राजस्थान में केन्द्र में भाजपा सरकार है और हाल ही में केन्द्र सरकार ने माउन्ट आबू का मास्टर प्लान स्वीकृत कर राज्य सरकार को भेज दिया है उनकी प्राथमिकता रहेगी कि 1 माह के अन्दर इस प्रक्रिया को राजसथान सरकार से पूरी कराकर और इसे अधिसूचित कराकर आबू की जनता को राहत दिलाये।
उन्होने कहा कि मास्टर प्लान स्वीकृत होने से यहां की निर्माण कार्यो की प्रमुख समस्या से जनता को राहत मिल सकेगी साथ ही वे प्रयास करेंगे कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजेजी जो माउन्ट आबू विकास समिति की अध्यक्ष है शीध्र आबू विकास समिति की बैठक बुलाई जावे और माउनट आबू के विकास के लिये योजनाओ को लागू किया जावे।