नक्की झील के विकास के लिये 7 करोड हेांगे खर्च वहीं पोलो ग्राउन्ड में बनेगा टाउन हाल और इन्डोर गेम के लिये हेांगे 5 करोड खर्च।
माउन्ट आबू नगरपालिका मण्डल की बैठक नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर एवं सिरोही जालौर सांसद देवजी भाई पटेल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसमें माउन्ट आबू नगरपालिका का वर्ष 2016-17 वित्त वर्ष के लिये 48 करोड 65 लार्ख का बजट सर्व सम्मति से पारीत कर दिया गया। बैठक के बाद नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष 33 करोड 78 लाख 31 हजार का बजट था जिसे बढाकर 48 करोड 65 लाख किया गया है जिसमें 14 करोड 87 लाख की बढोतरी की गई है। जिससे माउन्ट आबू के विकास में नये आयाम तय होंगे।
उन्होने कहा कि माउन्ट आबू में अब मासटर प्लान भी स्वीकृत हो चुका है इसलिए विकास भी उसी गति से बढेगा। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि माउन्ट आबू के नक्की झील पर अगले वित्त वर्ष में 7 करोड खर्च होंगे वहीं माउन्ट आबू के पोलो ग्राउन्ड में टाउन हाल एवं इन्डोर गेम पर 5 करोड रूपये का व्यय किया जायेगा जिससे माउन्ट आबू में अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो के अलावा कोनफरेन्स और अन्य कार्य के लिये जनता को सुविधा मिल सकेगी और खेलों को भी गति मिलेगी।
सिरोही जालौर के संासद देवजी भाई पटेल ने बेठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि माउन्ट आबू अन्तराष्ट्रीय स्तर पर जाना पहचाना पर्यटन सथल है और इसकी और पहचान बताया जाना जरूरी है। उन्हे गर्व है कि वे इस संसदीय सीट से है जहां ऐसा पय्रटन स्थल व तपोभूमि दोनो है। यहां का विकास का बजट कम से कम 1 अरब प्रतिवर्ष होना चाहिए यानि 100 करोड। उन्होने कहा कि केन्द्र और cheap modafinil all dossage online राज्य सरकार से अन्य बजट के लिये जितनी मदद उनसे होगी वे करेंगे । उन्होने माउन्ट आबू के ऐनीकेटो के विकास के लिये 1 करोड सांसद कोटे से देने की घोषणा की वहीं माउन्ट आबू में अब आने वाले सिनियर सिटीजन या कोई भी सिनियर सिटीजन होगा उसके लिये संासद कोटे से जल्द ही 1 बस दी जायेगी जिसमें सिनीसर सीटीजन माउन्ट आबू का भ्रमण निशुल्क कर सकेंगे और इसके डीजल व अन्य खर्च नगरपालिका माउन्ट आबू वहन करेगी। नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने सांसद की दोनो धोषणाओ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि माउन्ट आबू में जिस प्रकार से माउन्ट आबू को बसाने वाले महर्षि वशिष्ठ का वशिष्ठ द्वार आने वाले देशी विदेशी सेलानियो को आकृषित करेगा वहीं अब माउन्ट आबू का विकास तीव्र गति से होगा।
माउन्ट आबू की जनता को अब निर्माण कार्यो की स्वीकृति भी अब शीघ्र की जायेगी वहीं जनता को अन्य कार्यो के लिये भी सभी सुविधाएं प्रदान की जायेगी जो नगरपालिका के अन्तर्गत आती है। उन्होने कहा 48 करोड 65 लाख के इस बजट में माउनट आबू के सभी वार्डो का विकास होगा। नगरपालिका पार्षद सुनील आचार्य मांगीलाल काबरा व अन्य पार्षेदो ने कहा कि नगरपालिका को जो पैसा जिस हेड में आता है उसी हेड में खर्च करना चाहिए और नगरपालिका में कोष की बढोतरी हो आय के साधन बढे इन सभी का ध्यान रखे जिससे माउन्ट आबू का और विकास हो सके।
इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष अर्चना दवे, प्रतिपक्ष नेता नारायण सिंह भाटी, पार्षद भरत लालवानी, इन्द्रा कंवर, कस्तूरी देवी, विमला कंवर, मंजू परमार, भगवानाराम, जूजाराम, मुकेश अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किये। बैठक में नगरपालिका के एटीपी एवं कार्यवाहक आयुक्त चन्द्रेश्वर प्रसाद, मोहलाल यादव, महेन्द्र बंजारा नेनुदान चारण, गोपाल पारीख उपस्थित थे।