माउंट आबू | आज शाम करीब 5:00 बजे माउंट आबू से आबूरोड जा रही राजस्थान रोडवेज बस अचानक खाई में गिर गई, बस में बेठे यात्रियों को लगी गंभीर चौट | बस में बेठे सभी यात्रियों को बस में से निकल लिया गया है, हादसा तलहटी से करीब 2 की.मी पहले माउंट आबू के रस्ते में हुआ |गौरतलब है बस में यात्रियों की संख्या कम थी (करीब 31 यात्री) व खाई में बड़े पेड़ की वजह से बस करीब 10 फीट ही गहरी खाई में अटक गई | सभी यात्रियों को हस्पताल भरती करा दिया गया है |
आबू रोड़ डिपो की थी बस ड्राईवर से बात करने पर पता चला की सामने से गाडी आने की वजह से बस चालक को गाडी साइड करनी पड़ी जिसकी वजह से टायर रोड से निचे उतर गया व बस खाई में गिर गई और करीब 10 फीट खाई की गहराई में एक पेड़ पर अटक गई, कंडक्टर ने बताया की उसके पास टिकेट मशीन में 31 टिकट कटी है | रस्ते से जा रही जीप को रोकर तुरंत प्रभाव से यात्रियों को नजदीकी हस्पताल में पहुँचाया गया |