पर्यटक छोटे वाहनो से आबू आ सकेंगे, पेट्रोल, डीजल व गैस के होंगे प्रबंध, सांसद कोटे से एक करोड़: सांसद, देव जी भाई पटेल


| August 3, 2015 |  

माउन्ट आबू, आज आबू दौरे पर आये सांसद देव जी भाई पटेल ने नगरपालिका मण्डल की ली आपातकालीन बैठक, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक, जिसमें सांसद देवजी पटेल ने माउन्ट आबू की प्राकृतिक आपदा एवं राहत कार्यो पर चर्चा की एवं शहरी क्षेत्र में राहत कार्यो के लिये सांसद कोटे से 1 करोड रूप्ये देने की घोषणा की |

– चर्चा के दौरान, सांसद ने कहा कि माउन्ट आबू जाना माना पर्यटन स्थल होने के साथ साथ हमारा ह्रदय है और इसके विकास के लिये सरकार की ओर से कोई कमी नहीं रखी जायेगी। इसके लिये माउन्ट आबू नगरपालिका, प्रशासन और जन यहयोग से मिलकर प्रोजेक्ट तैयार किया जाए उसमें बजट स्वीकृति शीघ्र दिलाई जायेगी।

माउन्ट आबू बेहतर और बेस्ट माउन्ट आबू बने इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जायेगी
– उन्होने कहा कि माउन्ट आबू में जो पर्यटको का आवागमन रोक रखा है उसे मंगलवार तक शुरू कर दिया जायेगा लेकिन पर्यटक छोटी गाडिया में ही आ जा सकेंगे और रात को पय्रटकों का आने जाने की इजाजत इसलिए नहीं दी जायेगी क्योंकि यहां राजसथान में शराबबंदी नहीं है और कही ड्राईवर या पर्यटक रात्रि में नशे में किसी प्रकार का हादसा नहीं कर बैठे।

सांसद द्वारा की गई बाते
– इस आपदा में माउन्ट आबू में कई वार्डो में लोगो के दिवारी गिर गई छोटे छोटे मकानों में भारी क्षति पहुची है इसके लिये हर वार्ड सदस्य अपने अपने वार्ड में सूचि बनावे फोटो सहित प्रशासन को पहुचाएं जिससे राहत प्रक्रिया के तहत उन्हे राहत दी जा सके।

– उन्ट आबू में निर्माण कार्यो पर राजस्थान उच्च न्यायालय की लगी रोक पर 5 अगस्त को जो सुनवाई होनी है जो उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाअधिवक्ता को जनता की भावनाओ से अवगत करा दिया गया है और जिस प्रकार की आपदा आई है इस सभी पक्षों को रखते हुए आबू की जनता को राहत दिलाने के प्रयास किये जा रहे है और माउन्ट आबू में केन्द्र सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों से गठित मोनेटरींग कमेटी की बैठक पहली हुई है जैसा भी 5 अगस्त को न्यायालय से आदेश लिये जायेंगे उस अनुरूप अगली बैठक में जनता को पूर्ण राहत मिलेगी जिसे इसी माह रखने के प्रयास किये जा सरे है।


BloodDonator-watermak


पेट्रोल डीजल ड्रम से मंगाये जा रहे है वहीं गैस..
– माउन्ट आबू में पेट्रोल डीजल ड्रम से मंगाये जा रहे है वहीं गैस का भी यही हाल है इसकी पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए क्योंकि पर्यटक आने पर पेट्राल और डीजल की पूर्ण व्यवस्था रखी जानी भी आवश्यक है जिसके जवाब में सांसद ने कहा कि आज प्रयास किये जा रहे थें कि बडे वाहनों को निकाला जावे लेकिन वर्तमान में रोडों की हालात यह नहीं है कि यह व्यवस्था शुरू की जा सके।

रोडवेज की बसे
– माउन्ट आबू में रोडवेज की बसे बंद है जिसे चालू किया जाना जरूरी है लेकिन अभी सिर्फ वैक्लिपक व्यवस्था ही की जा सकती है। बैठक में यह मुददा भी छाया रहा कि न तो सर्वोच्च न्यायालय ना उच्च न्यायालय ने माउन्ट आबू में निर्माण सामग्री लाने पर रोक लगा रखी है ना ही सरकार ने फिर किन कारणो से माउन्ट आबू में निर्माण सामग्री को आने से रोका जाता रहा है। सभी पार्षदो ने एकजुट होकर कहा कि किसी भी व्यापारी को या इससे जुडे लोगो को व्यवसाय से नहीं रोका जा सकता।
उन्होने कहा इस प्रकार की रोक तत्काल हटाई जानी चाहिए और अगर कोई अवैध निर्माण होते है यह जिम्मेदारी नगरपालिका के प्रशासन कि है।

नगरपालिका पार्षद सुनील आचार्य एवं मांगीलाल काबरा ने कहा
– बैठक में नगरपालिका पार्षद सुनील आचार्य एवं मांगीलाल काबरा ने कहा कि आपदा से पहले प्रबंधन होना चाहिए। उन्होने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि माउन्ट आबू में गैस, पेट्रोल, डीजल आदि की सभी की व्यवस्था रखे। रोड सामग्री आदि का भी स्टाक रखा जावे साथ ही पतरे, इमरजेन्सी लाईटे, रस्से कम से कम पांच पेट्रोल कटर, सिढिया, जनरेटर आदि हमारे पास में उपलब्ध रहे जिससे अभी तो प्रि मानसून हुआ है मानसून के दो माह बाकी है किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आए ऐसा प्रबंध अभी से कर लिया जाना चाहिए।

इस मौके पर नगरपालिका आयुक्त महेन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग अजीत जैन, उपाध्यक्ष अर्चना दवे, सदस्य नारायण सिंह, राधा राणा, नीलम टांक, कस्तूरी कंवर, चैथाराम, दिलीप टांक, इन्द्रा कंुवर, विकास अग्रवाल, विमला कंवर, मुकेश अग्रवाल, भगवाराम राणा, सुनील आचार्य, मधुबेन, सुश्री मंजू परमार, जूझाराम राणा, मांगीलाल काबरा, जोगेन्द्र आदिवाल उपस्थित थे।

Edited By: Er. Sanjay (AT Chief Editor)
News Courtesy: Anil Areean, Mount Abu

Subscribe us on our whats app no. its safe and private as we don’t have any whats app group, we only broadcast.
To subscribe: send your name and place to: +91 9462 874806.

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa