सिरोही जिले के ईको सेसेटिव जोन माउंट आबू में अवैघ रूप से जलाउ लकडी परिवहन करने पर विभाग के अधिकारीयो द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया । जिसमें गुजरात से बबूल की लकडी से भरा ट्रक माउंट आबू आने की सूचना वन विभाग के अधिकारीयो को मिली जिस पर विभाग ने कार्यवाही को अंजाम दिया गया । जिसमें आबूरोड से माउंट आबू तरफ आ रहे ट्रक को रोककर तलाशी ली गई जिसमें ट्रक लकडी से भरा हुआ था जिस पर विभाग ने कागजात की जांच की तो पाया गया कि ये लकडी गुजरात से भरी गई थी और माल परिवहन की टीपी केवल मात्र आबूरोड की थी जिस पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए ट्रक को सीज कर वन विभाग के कार्यालय में खडा करवाया दिया और कार्यवाही की गई इस मौके पर भरत सिंह नरेन्द्र कुमार चैधरी एसीएफ सुनील गुप्ता मौके पर मौजूद थे |
वन विभाग ने की कार्यवाही । जलाउ लकडी से भरा ट्रक किया बरामद।
Kamlesh Prajapat | June 7, 2017 |