संस्कृतिक सम्मेलन में कलाकारों ने दी बड़ी सिख


| May 6, 2015 |  

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्ञान सरोवर में कला एवं संस्कृति प्रभाग द्वारा मंगलवार शाम अध्यात्म के माध्यम से कला और कलाकारों का दिव्यीकरण विषय को लेकर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में देश के विभिन्न राज्यों के अंचलों से आए कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट कलाओं के बलबूते लोगो को बड़ी सिख देने की कोशिश की |

ज्ञान सरोवर में संपन्न हुए सम्मेलन के तहत आयोजित सांस्कृतिक संध्या में महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, सहित विभिन्न प्रांतों से आए सैंकड़ों कलाप्रेमियों के समक्ष एक से बढक़र एक प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। हरयाणवी रागिनी नृत्य व नाटिका, हरियाणवी फोक डांस, सूफी सांग, रक्तदान, नेत्रदान को लेकर नृत्य के जरिए संदेश, कठपुतली नृत्य, जिसकी रचना इतनी सुंदर वह कितना सुंदर होगा, कंधे से कंधा देशभक्ति नृत्य, पंजाबी भांगड़ा समेत विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति देकर दर्शकों को बांधे रखा। इंदौर से आए कलाकारों प्राजक्ता, भूमिका व देशमुख ने सत्यमेव जयते, बेटी बचाओ नाटिका की मर्मस्पर्शी प्रस्तुति देकर दर्शकों के मन को पिघला दिया। इससे पूर्व गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम आरंभ हुआ। दिल्ली खानपुर से आई ब्रह्माकुमारी रचना बहन ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

gyan-sarovar-social-act-15-1

News Courtesy: Anil Areean

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa