नक्शानवीश हेमंत पाटील और उसके सहायक की धर में हुई हत्या: विख्यात जानकारी


| December 8, 2015 |  

माउंट आबू में प्रख्यात सिंविल इंजीनियर एवं जानेमाने नक्शानवीश हेमंत पाटील और उसके सहायक की धर में हुई हत्या। धारधार हथियारों से और गला धोंटकर। अज्ञात हथियारों ने की हत्या। पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह सहित जिले के अधिकारी जुटे जांच में।
माउंट आबू में आज सुबह दोहरे हत्याकांड के समाचार ने पूरे शहरभर में सनसनी फैला दी। यह हत्या माउंट आबू के देलवाड़ा में रहने वाले बह्याकुमारी संस्था में समर्पित प्रख्यात सिविल इंजीनियर एवं नक्शानवीज हेमंत पाटील व उसके सहायक रेवा चैधरी की रात्रि में किन्हीं अज्ञात हत्याीरों में निर्मम हत्या धारदार हम्यारों से एवं गला धोंअकर कर दी।

hemant-patil-murder-case इस हत्याकांड़ से समस्त माउंट आबू में दहशत का माहौल बना रहा। माउंट आबू का मृतक पाटील पूरी जनता का जाना पहचाना चेहरा था, और यही कारण रहा कि सैकड़ों की संख्या में लोग हेमंत पाटील के धर के बाहर जमा थे।, हर आदमी का एक ही सवाल था कि माउंट आबू के जनहित कार्यो से जुड़े इस व्यक्तित्व का आखिर हत्यारा कौन हो सकता है।

संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक सिरोही।
जिला पुलिस अधीक्षक सदींप सिंह चैहान के अनुसार इस दोहरे हत्याकांड की जाॅच पूर्णतया गंभीरता एवं तत्परता के साथ की जा रही हे। उन्होनें बताया कि मृतक हेंमत पाटील पुत्र सखाराम पाटील हाल निवासी माउंट आबू और जलगाॅव महाराष्ट्र का निवासी है, और उसका सहायक रेवाचैधरी पुत्र आंेख चैधरी हाल निवास माउंट आबू निवासी तालुका रावर महाराष्ट्र का निवासी है। जिसकी मरने की सूचना उनके भाई यंशवत पाटील पुत्र सखाराम पाटील ने दी कि वह तलहटी स्थित शांतिवन में रहता हे एवं बह्यकुमारी संस्था का समर्पित सदस्य है। उनका पूरा परिवार इसी संस्ािा से जुड़ा हुआ है और उसे आठ बजे सूचना मिली। वह माउंट आबू आया और उसने अपने भाई और उसके सहायक रिवा चैधरी को मृतक पाने पर उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत, उपपुलिस अधीक्षक देवाराम चैधरी और थानाधिकारी शाब्बीर खान, ने पुलिस दलबल सहित धटना स्थल की जाॅच प्रारंभ की।

मौके पर नक्शानवीश एवं सिविल इंजीनियर हेमंत पाटील का लहुलुहान शव व रेवा चैधरी की गला धोटकर नृशंस हत्या होना पाया। पुलिस पूरे दिन समाचार लिखे जाने तक जाॅच में जुटी रही। पुलिस फोरेसिंक टीम पाली से बुलाई गई। जिसने मौके के जाॅच नमूने लिये। पुलिस अधीक्षक सदींपसिंह ने बताया कि इस प्रकार कि धटनाएॅ पुलिस के लिए गंभीर विषय है और शीध्र ही हत्यारों को पकड़कर इसका खुलासा कर दिया जायेगा।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa