माउंट आबू | नगर पलिका नाके पर जब से व्यक्ति की बजाय गाडी पर टैक्स शुरू हुआ है नगर पालिका की आय भी बाद गई है वही नाके पर अब गाडियों से कर वसूलने में ज्यादा समय नहीं लगता, और अगर पिछले वर्ष से तुलना की जाए तो इस वर्ष नाके की आय सीजन के पहले दो दिनों लगभग दोगुनी रही है | अगर दो दिनों की आय की बात करे तो नगर पालिका टोल नाके से कुल 12,20,760/- रूपये की राशि प्राप्त हुई है | वही राजस्व निरीक्षक महेंद्र बंजारा के अनुसार 30/10/2019 को प्राप्त नका शुल्क अभी तक का सबसे अधिक शुल्क है जिसे स्टोर प्रभारी राज किशोर शर्मा व नाका प्रभारी रिदु पाल ने इसे अपने आप में एक रिकॉर्ड बनाया |
एस.डी.एम डॉ रविन्द्र गोस्वामी अपनी ओर से पूरी कोशिश में लगे है की पर्यटको को किसी तरफ की तकलीफ ना हो वही पिछले दो दिनों में पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था पर अलग अलग लोगो की अलग अलग प्रतिक्रिया रही किसी ने इसे सहराया तो किसी ने व्यवस्था की आलोचना की |
इस बार सड़क के बीच डीवाईडर लगाने से लेन बदलने की समस्या कम हुई तो वही आभी भी ट्रैफिक पुलिस की मुस्तेदी की और ज्यादा आवश्यकता है एवं वाइट पट्टी के बाहर सड़क पर खड़े पर्यटक व आबू वासियों की गाडियो से, अभी भी लम्बे जाम लग रहे है |
वही पार्किंग ठेकेदार द्वारा लागए गए कार्यकर्ता के कुशलता पर सवाल उठाये जा रहे है जिसकी एक झलक देलवारा पार्किंग पर दिखाई दी, वहा गाडियों के जथा इस प्रकार लग गया की पीछे खड़ी गाडिया आगे की गाडियों की वजह से फस गई |
वही एस.डी.एम डॉ रविन्द्र गोस्वामी द्वारा कल दिए गए शक्त निर्देश के पश्चात मन चाहे पार्किंग शुल्क वसूली की कोई नहीं शिकायत नही आई है |