दिनांक 16 अगस्त 2015 आबू रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के शांतिवान परिसर में माउंट आबू इंटरनॅशनल हैम रेडियो क्लब एवं गुजरात आमेच्चुर रेडियो क्लब के सदस्यों का एक स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था | मनमोहिनी वन परिसर में स्थित ग्लोबल ऑडिटोरियम सभागार में आयोजित इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में जी.आइ.ए.आर. एवं एम.एच.आर.सी. के 100 सदस्य मौजूद थे | कार्यक्रम के शुभारंभ में, कुमारी शताक्षी एवं ट्विंकल ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किये | इसके बाद अर्चना जी ने स्वागत गीत से सब को भावविभोर कर दिया | नन्हे मुन्ने बच्चों के वेदांत ग्रूप ने भी जियो तो ऐसे जियो गीत पर सब का मन मोह लिया | इसके बाद आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया | जिसमें ब्रह्माकुमारी डा.निरंजना दीदी, ड़ा.जगदीश पांड्या जी (जनरल सेक्रेटरी, जी.आइ.ए.र) , यशवंत पाटिल, (प्रेसीडेंट , माउंट आबू इंटरनॅशनल हैम रेडियो सेक्रेटरी ), घनुबा जी, नरेंद्र सिंग झाला, दीपक जोशी, आदि मौजूद थे |
बाद में आए हुए हैम रेडियो प्रशिक्षुओं नें अपने अपने अनुभवों को सभी साथियों के साथ साझा किया | अवसरप्राप्त पूर्व वायु सेना अधिकारी ब्रह्माकुमार अशोक गाबा जी ने अपने 35 साल पुराने हैम रेडियो से जुड़ी हुई यादों को साझा किया साथ साथ ब्रह्माकुमारीज द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों के बारे में जानकारी दी | ब्रह्माकुमारी डा.निरंजना दीदी ने सभी को आत्मा परमात्मा के समाबन्द जोड़ने की विधि के सरल व्याख्या की | साथ साथ सहज राजयोग का अभ्यास करवाया | ड़ा.जगदीश पांड्या जी (जनरल सेक्रेटरी, जी.आइ.ए.र एवं भूतपूर्व प्रशासनिक अधिकारी गुजरात सरकार ) ने भी प्राकृतिक आपदाओं के समय में हैम रेडियो के इस्तेमाल से जुड़े हुए अपने अंभाओं को सभी के साथ बाँटा के कैसे गुजरात के कच्छ में आए हुए विनाशकरी भूकंप के समय हैम रेडियो ही सभी के लिए एक मात्र संचार मध्यम बन गया था |
साथ साथ उन्होने हैम रेडियो ऑपरेटर बनने हेतु आवश्यकताओं के बारे में सरल रीति से बताया | गाँधी नगर, गुजरात से पधारे हुए, ड़ा. दीपक जोशी ने हैम रेडियो का उपयोग एवं उसके फ़ायदों के बारे में सभी को बताया | गनुबा जी ने अपने द्वारा बनाई हुए हैम रेडियो सेट के बारे में सभी को बताया | नरेंद्र सिंग झाला, साइबर क्राइम विशेषज्ञ ने बताया की हैम रेडियो फील्ड से 35 वर्षों से जुड़े हैं | भारत में आई हुई अनेक विनाशकारी आपदाओं में हैम रेडियो की उपयोगिता के साथ साथ उन्होने माउंट आबू में एक अंतरराष्टीय हैम उत्सव आयोजित करने पर बल दिया | कार्यक्रम के अंत में दोनों संस्थानों ने एक दूसरे के साथ साथ कदम से कदम मिलकर चलने का संकल्प किया |
अंत में यशवंत पाटिल (प्रेसीडेंट, माउंट आबू इंटरनॅशनल हैम रेडियो सेक्रेटरी) ने सभी पधारे हुए हैम अभ्यासकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और सभी को ऐसे ही समाज सेवा के प्रयासों को लेकर आगे बढ़ते रहने का उत्साह दिलाया और कहा हैम माना ह्यूमानीटी फॉर ऑल मेनकाइंड के लिए अध्यात्मीकता ज़रूरी है | हैम रेडियो लाइसेन्स और क्लब मेंबरशिप के लिए संपर्क करें mountabuhrc@gmail.com या लॉग आन करें www.mhrc.in
NC: Rohit Gupta, Radio Madhuban 90.4 FM