माउंट आबू में हजारो की संख्या में लोगो ने पहुँचकर कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बनाया एतिहासिक


| June 21, 2016 |  

पधारे हुए सभी महानुभावो को योग दिवस एतिहासिक बनाने के लिए कोटि कोटि आभार

माउंट आबू | 21 जून 2016 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुरे विश्व में योग दिवस मनाया गया, इसी कड़ी में सिरोही जिले के विभिन्न शहरो में योग दिवस को एतिहासिक बनाने में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | पोलो मैदान में माउंट आबू नगर मंडल द्वारा आयोजित योग दिवस एतिहासिक रहा, करीब 6000 से 7000 लोग सुबह 6:45 मैदान पहुंचे एवं पुरे होसले व हर्षौल्लास से योग किया, यह पहला मोका था की पोलो मैदान में इतनी जनसंख्या एक साथ उपस्थित रही हो, लोगो का उत्साह देखेते ही बनता था |

 

international-yoga-day-2016-mount-abu-3

 

आबू वासियों की एकता व अखंडता का परिद्रश्य

अक्सर लोग कहते है माउंट आबू एक छोटा से पर्वतीय स्थल है जिसकी जनसंख्या सिर्फ 40,000 के लगभग है, लेकिन आज योग शिविर में हजारो की तादात में शिरकत कर आबू वासियों ने साबित कर दिया हम भले ही संख्या में कम है लेकिन एकता में कही पिच्छे नहीं | भारत के विभिन्न बड़े बड़े शहरों में योग दिवस मनाया गया जिनकी जनसंख्या लाखो में होगी लेकिन आबू में आयोजित योग शिविर में जितना जन सेलाब उमड़ा उतना तो बड़े बड़े शहरो में भी देखने को नहीं मिला | माउंट आबू में आयोजित इस योग शिविर की सफलता के पीछे माउंट आबू नगर मंडल अध्यक्ष श्री सुरेश थिंगर व उनसे जुड़े सभी पार्षदगण एवं कार्यकर्ता की कड़ी महनत व आबू वासियों का अपने शहर के प्रति प्यार का नतीजा है | आबू टाइम्स द्वारा योग शिविर का ऑनलाइन प्रचार प्रसार किया गया था जिसके फलस्वरूप न केवल माउंट आबू से बल्कि आस पास के विभीन्न शहरो से भी लोगो ने माउंट आबू पहुँच कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया |

 

सिरोही में आयोजित योग शिविर में हिस्सा लेते देवस्थान व गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी

sirohi-2016-yoga

 

पंतजलि योग पीठ के योग प्रक्षिशक के हनुमंत सिंह दैया ने उपस्थित अतिथियों एवं लोगों को योग के आसन करवाए।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉण्अनिल कुमार परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ए उपखंड़ अधिकारी अरविन्द पोषवाल की अध्यक्षता में माउण्ट आबू के पोलो ग्राउण्ड के परिसर में जालोर.सिरोही के क्ष्ोत्रीय सांसद देव जी पटेलएराज्य अनुसूचित जाति के अध्यक्ष विकास खोलियाएउपख्ण्ड़ अधिकारी अरविन्द पोषवालएसीण्आरण्पीण्एफ की आन्तरिक सुरक्षा अकादमी के निदेशक एवं पुलिस महानिरिक्षक बी एस चौहानएकंमाडेंट प्रवीण सिंहएउप अधीक्षक पुलिस प्रीति कांकाणीएसमेत थल सेनाएव अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ में विभिन्न विद्यालयों से आए विद्याार्थियों ने योग के आसन व प्राणायाम किया ।

कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी डॉण् अनिल कुमार परमार के उपस्थित लोगों को रोजाना योग के आसन व प्राणायाम करने का संकल्प करवाया। कार्यक्रम के संचालन में पंतजलि योग पीठ के नरेन्द्र सिंह परिहारएयोग शिक्षक कमलेश कुमारएअमृत सिंह ने सहयोग प्रदान किया।

 

mount-abu-yoga-day-21-6-2016

 

अंतराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का ह्रदय की गहराइयों से बहुत बहुत आभार

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर भर के सभी विद्यालय, सरकारी व गैर सरकारी संस्थान, सरकारी व गैर सरकारी संगठन, राजनैतिक व गैर राजनैतिक संगठन, शहर भर की सभी संस्थाएं, नगरपालिका के पार्षदगण, कर्मचारी, अधिकारी, सी आर पी एफ, आर्मी, एयरफोर्स के जवान, स्वामी विवेकानंद पर्वतारोहण संसथान, पुलिस विभाग, ब्रह्माकुमारी संस्थान, शहर भर के एसोसिएशन एवं शहर के जागरूक नागरिक,सिरोही जालोर सांसद श्रीमान देवजी एम् पटेल, राजस्थान सरकार के अनुसूचित जाति के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया, उपखंड अधिकारी अरविन्द पोषवाल, सी आर पी एफ – आई जी – बी एस चौहान, नगरपालिका के सफाई सेवक, ऑफिस स्टाफ, पुलिस विभाग, टेंट व्यवस्थापक, माइक व्यवस्थापक, आदर्श विद्यामंदिर के प्रचाय पी सी सुथार एवं शहर भर के सभी विद्यायलयो के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से योग दिवस सफल बनाने के सभी सहयोग कर्ताओं का बहुत बहुत आभार जिन्होंने इस योग दिवस को ऐतिहासिक बनाया आशा करता हूँ आप सभी इसी तरह से हमेशा सहयोग प्रदान करते रहेंगे, जय हिन्द जय राजस्थान जय आबू राज – सुरेश थिंगर, अध्यक्ष, नगरपालिका मंडल आबू पर्वत

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa