राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार माउन्ट आबू के वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट आबू पर्वत डां एस पी पारीक के सानिध्स में नेशनल लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर में किया गया।
तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष पारीक के दिशा निेर्देश में मुख्य रूप से बैंक प्रकरण, 138 एनआईएक्ट एवं अन्य वूसली प्रकरणों को प्रमुखता देते हुए योग्य प्रकरण निस्तारण हेतु लोक अदालत में रखे गये। समिति सचिव के के बारासेनी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में आपसी समजाईश से सुहादपूर्ण वातावरण में कुल 30 प्रकरण निस्तारित किये गये जिसमें 37,31,175 रूप्ये की वसूली की गई।
इस मौके पर अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह जैन, जितेन्द्र आचार्य, बद्रीलाल काबरा, बिपिन भौजक, प्रशान्त बोकरा, गौरव कौशिक, राकेश परमार के साथ साथ सहायक लोक अभियोजक एवं न्यायिक कर्मचारीगण शिवनाथ सिंह, शिवकरण बिश्नोई, जेठाराम, दिनेश यादव, अतिम कुमार, रूपाराम, संदीप कुमार सुरेन्द्र कुमार एवं पुलिस कर्मचारीगण मौजुद थे।
News Courtesy: Anil Areean