माउंट आबू में पांच दिन से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिले की सभी नदियां और नाले अपने उफान पर है। माउण्ट आबू की बात करें तो पांच दिनों में करीब 60 इंच बारिश रिकार्ड की गयी है। यह कई वर्षो का रिकार्ड है। भूस्खलन होने के कारण माउण्ट आबू मार्ग बन्द हो गया है। दूसरे दिन भी उसे बहाल नहीं किया जा सका है।
-कल रात को चट्टानें हटाने के बाद कुछ प्रयटको की गाडी आबू से रवाना की गई थी, और आज करीब 25 निचे उतरी, प्रयटको की सुरक्षा को मद्धेनज़र रखते हुए डीपटी मेडम ने अपनी गाडी आगे चलाते हुए प्रयटको को सुरक्षित आबू से निचे उतरा |
-नये प्रयटको या कोंई भी भारी वाहन ऊपर नहीं आने दिया जा रहा |
अगर बारिश थम जाती है तो शायद दो दिनों बाद आबू में फिर से उजाला हो
बैंक, व्यापार सब ठब पड़ा, रोज़ मराह की चीज़े भी नहीं जुटा पा रहे आबू वासी
जान हानि की कोंई खबर नहीं है, इसलिये गबरायें नहीं
आबू रोड में भी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है
भारी बारिश के कारण आबू रोड से माउण्ट आबू को जोड़ने वाला मार्ग कही जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। पहाड़ की चटटाने गिरने से पूरा मार्ग बन्द हो गया है। कई दिनों से पूरे माउण्ट आबू में बिजली नहीं है, टेलिफोन ठप्प है। बड़ी संख्या में सैलानी फंसे है। इससे मुसीबत के हालात पैदा हो गये है। यदि तीन चार दिनों तक ऐसे ही मौसम रहा तो खाने पीने की वस्तुओं की भी तंगहाली हो सकती है।
आबू रोड में बाढ़ के हालात पैदा हो गये है। आबू रेाड की निचली बस्तियों को खाली करा दिया गया है। गुरुनानक कालोनी में घरों में पानी भर गया है। इसके साथ ही जिले के कई गाॅंवों का सम्पर्क कट गया है। सभी नदिया एवं नाले उफान होने के कारण कई गाॅंवों का सम्पर्क कट गया है।
– पाडीव बांध ओवर फ्लो