राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंटआबू में ठंड एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। शनिवार को यहां का तापमान माइनस 0.4 चला गया । जबकि ,अरावली की उच्चम चोटी गुरुशिखर पर तापमान माइनस 4 डिग्री पहुंच गया है और कुमारवाड़ा का तापमान माइनस 2 डिग्री है। यहां तेज चल रही सर्द हवाएं चलने लगी है। ठंड ने अपनी रफ्तार जरूर पकड़ी है लेकिन सैलानी माउंटआबू के सैरसपाटे का पूरा मजा ले रहा है।
गुलाबी ठंड से शुरू हुई माउंटआबू की ठंड अब सताने लगी है। क्योंकि अब तापमान लगभग जमाव बिंदु तक जा पहुंचा है । शनिवार को यहां का तापमान माइनस 0.4 रिकार्ड किया गया जबकि , अरावली की उच्चम चोटी गुरुशिखर पर तापमान माइनस 4 डिग्री पहुंच गया है। ऐसा लगा था कि गुलाबी ठंड का दौर अभी चलेगा लेकिन ठंड ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया जबकि नये साल में अभी 22 दिन बाकी है। ये सी
तेज सर्द हवाओं के चलने से मौसम का मिजाज लोगों को सताने लगा है। लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे है। ठंड की वजह से गुनगुनी धूप का भी कोई असर नहीं हो रहा है। माउंटआबू में चारो तरफ बर्फीला मंजर दिख रहा है। बागानों और खेतों में बर्फ की चादर बिछी हुई देखी जा सकती है। इस बीच सैलानी अभी भी माउंटआबू की ओर रूख कर रहे है। नक्की झील के अलावा शिकारों और कारों पर भी आप जमी हुई बर्फ का दीदार कर सकते है।
माउंट आबू के होटल सैलानियों से भरने लगे लिहाजा पर्यटन कारोबारियों की इस ठंड में भी चांदी है।