माउंट आबू, हाल ही में भारत के विभिन्न कोनो में मौसम में आये बदलाव का असर राजस्थान के एक मात्र पर्यटन स्थल माउंट आबू में भी देखने को मिल रहा है, हर बीते दिन जहा परा शून्य से निचे गिरता जा रहा है वही पिछले एक दो दिनों से माउंट आबू में तापमान -3 डिग्री तक गिर चूका है |
बढती ठण्ड का असर कई तरहो से देखा जा सकता है, सुबह सुबह पेड़ पोधे, घास, गाडियों की छत व कांच आदि पर बर्फ की सफ़ेद पर्त साफी देखि जा सकती है, वही रात को छत पर रखा पानी शुभः बर्फ बन्ने लगा है |
पर्यटकों व आम नागरिक की बात करे तो लोगो का अब एक स्वेटर से गुज़ारा मुश्किल होने लगा है थर्मल वियर के बावजूद जैकेट आदि की जरुरत मह्सुश होती है, लेकिन मौसम में आये इस बदलाव व पर्यटक खासा खुश व उत्साहित नज़र आ रहा है, जमी बर्फ को देख वह आस्चार्यचाकित रह जाते है वही बर्फ के साथ सेल्फी लेना आबू में तेज़ी से ट्रेंडिंग होता नज़र आ रहा है |
इस ब्लॉग में हम माउंट आबू की सबसे ताज़ी तस्वीरी प्रकाशित कर रहे है वही जल्दी है आबूटाइम्स के युट्यूब चेनल पर “माउंट की सर्दी 2018” स्पेशल विडियो प्रकाशित करेंगे अतः अगर आपने चेनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो अभी इस >>> लिंक पर कर चेनल सब्सक्राइब करे और विडियो को सबसे पहले देखे |