माउंट आबू | अगर मौसम का अनुभव करना है तो माउंट आबू से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती, ठण्ड में तापमान जहा माइनस 5 डिग्री तक चला जाता है तो मानसून में प्रदेश का एक मात्र पर्यटन स्थल प्रकृति की हरी चादर ओढ़ लेता है | दिसम्बर और जनवरी माउंट आबू के सबसे ठन्डे दिन होते है, इस वर्ष की बात करे तो देर तक चली बारिश के कारण ठण्ड भी तीखी और लम्बी रहने वाली है |
पिछले हफ्ते माउंट आबू के तापमान में थोड़ी ठण्ड कम हुई तो वही पिछले कुछ दिनों से हुए बादलो के कारण ठिठुरन बढ़ गई है, वही कुछ दिनों से तापमान 3 डिग्री तक सिमित रहा | आने वाले पर्यटकों में भी माउंट आबू की ठण्ड का अनुभव करना की चाह हमेशा से देखि गई है, प्रातः उठकर प्रकृति के सौन्दर्य का अनुभव करना हमेशा यादो में ताज़ा रहता है अतः आप भी कोरोना सेफ्टी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए माउंट आबू की ठण्ड का मज़ा लेने माउंट आबू जरुर आये |