दो महिला जेबकतरे पुलिस की गिरफत में
प्रदेश के पर्यटन नगरी माउंट आबू में इन दिनो दिपावली का बम्पर सीजन जोरो पर चल रहा है जहां इस सीजन के दौर में गुजराती एवं देश को विभिन्न भागो से पर्यटको के आने का दौर जारी है ऐसे में माउंट आबू के सभी पर्यटक स्थलो पर भारी मात्रा में पर्यटको की भीड देखने को मिल रही है तो ऐसे भीड भाड वाले इलाको में शातिरो की निगाहे भी ऐसे ही भीड भाड वाले स्थानो पर रही है और इसी भीड का फायदा उठा कर वे वारदात को अंजाम दे देते है। ऐसा ही कुछ हुआ माउंट आबू के नक्की लेकर पर शाॅप न 1 के बाहर जहां एक महिला के पर्स ने नगदी पार करने को मामला देखने को मिला ।
मनीषा पिडित
गुजरात से माउंट आबू दिपावली के सीजन में छृटटीयां मानने आये गुजराती परिवार आने परिवार के सदस्यो के साथ शहर के नक्की झील पर कल देर शाम घुमकर खरीदारी करने में लगे हुए थे कि तभी दो महिला शातिरो ने महिला के पर्स में हाथ साफ कर दिया और नगदी पार कर ली जिसकी सूचना उन्होने तुंरत पुलिस को दी ।
आदित्य गोस्वामी
वही इस परिवार के बच्चे भी साथ ही खरीद दारी कर रहे थे कि तभी महिला शातिरो के आदित्य ने गौर से देखा तो उन्हे लगा कि उन महिलाओ ने ही पैसे चुराये है जिस पर दुकान में लगे सीसीटीवी में देखा तो वे दोनो महिलाओ ने पर्स से पैसे निकालते हएु पाया गया जिस पर तुरंत पुलिस को सूचना दी जिस पर शहर के तिब्बती माकेट के पास दो महिला शातिरो को घर लिया गया।
भुपेन्द्र सिंह थानाधिकारी माउंट आबू
पुलिस को जेबकतरो के माउंट आबू में आने की सूचना मिलने पर पुलिस से तुरंत कार्यवाही करते पुलिस उप अधीक्षक प्रिति काकाणी ने पुरे शहर में अलर्ट जारी कर सभी पुलिस के जवानो को अलर्ट किया और पुलिस ने बच्चे की निशान देही पर दोनो महिला शातिरो को तिब्बती माकेट के पास धर दबोचा और उन्हे गिरफतार का मामला दर्ज कर लिया गया ।