माउंट आबू के कुम्हार वाडा में कल एक बन्दर को पकड़ कर पशु चिकित्सालय पहुँचाया गया, वन्य जीव प्रेमी राजीव कुमार परमार एवं टूरिस्ट गाइड चार्ली की मदद से यह बन्दर को 3 घंटो की कड़ी मस्शकत के बाद पकड़ा जा सका |
यह बन्दर अपनी मानसिक स्तीथी खो चूका था जिसके कारण वह आंवारा जानवर की तरह कुम्हारवाड़ा में यहाँ वहा दोड़ने लगा, लोगो बन्दर से बचने के लिये इधर उधर भागने लगे, बिच बचाव में बन्दर या लोगो को क्षति पहुँचने का खतरा बढ़ गया लेकिन मोके पर राज कुमार एवं चार्ली ने पहुंचकर बन्दर को पकड़ लिया जिसका अब पशु चिकित्सालय में इलाज चल रहा है |
नक्की झील में मछलियों के मरने की खबर मिलते है नगर पालिका कार्यकर्ता, अध्यक्ष सुरेश थिंगर सहित मोके पर पहुंचे, मौसमी बीमारी की वजह से एनी कट की तरफ सेकड़ो मछलिया अभी तक मर चुकी है, मृत मछलियों को नगर पालिका द्वारा पानी से बहार निकालने का कार्य शुरू हो चूका |
कुछ दिनों पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है, जब हजारो मछलिया झील में मर रही थी और झील के कुछ जगहों पर भारी बदबू का सामना करना पड़ा था, गौरतलब है की इस बार नगर पालिका ने जल्द मौका मुआयना कर राहत कार्य शुरू कर दिया |