माउंट आबू
–माउंट आबू में हो रही चोरिया, दयाल केसेट वाले का यहाँ हुई चोरी, उड़ाया लाखो का माल ; बाबू लाल सुआ लाल की दूकान के टूटे ताले
– कोई भी सेलानी को माउंट आबू नहीं आने दिया जा रहा, लोकल को माउंट आबू आने ली अनुमति, मोनिटरिंग कमिटी माउंट आबू में मोजूद सेलानी को सुरक्षित घर लोटाने में जुटी
– प्रातः 4 से 8 बजे तक बारिश रुकी थी, और अभी हलकी फुआर चालू है
– बाज़ार खुले दूध की डेरी भी, चारो दिनों बाद आबू वासियों को चाय नसीब
– दूध केवल डेरी पर ही हो रहा उपलब्ध
आबू रोड
– बारिश की गति कम हुई है और बिजली की सुविधा भी कुछ शहरों में चालू की गई है
– सांतपुर का दुदिया तालाब लबालब
सिरोही
– सिरोही में नटराज होटल के पीछे बह रहे नाले में 3 व्यक्ति हरीसिंग सिरोही, विक्रम माली एवं चीनू रावल ये तीनो व्यक्ति नटराज होटल के पीछे नाले में बह गए है उसमे से चीनू रावल नाम का व्यक्ति नही मिला बाकि दोनों को बचाव टीम ने बेहोस हालात निकाला सिरोही अस्पताल में भर्ती है हरी सिंह की हालात नाजुक है
– प्रकाश माली, एस.डी.एम् एवं अन्य सिरोही वासी मुश्किल समय में अपने शहर के प्रति बखूबी निभा रहे है जिम्मेदारी
– जोधपुर से NDRF की टीमे आज सिरोही के लिए सुबह रवाना हो गयी बाढ़ की स्थति को देखते हुए कुछ समय बाद सिरोही पहुच जायेगी टीमें
स्वरूपगंज
(धनारी) बांध ओवर फ्लो 7 इंच की चल रही है चादर
AbuTimes.com Contact No. : +91 9462 874806.
(whatsapp, व्हाट्सएप >> यह न. Abu Times के नाम से सेव कर अपने व्हाट्सअप से अपना नाम और स्थान मेसेज करे और आबूटाइम्स की सभी खबरे व्हाट्सअप पर पाये )
Courtesy: Rohit, Prakash, Jayesh