57वां यह शिविर 21 दिन के लिये है जो 8 जून तक चलेगा। इस वर्ष 2015 के शिविर में तीरंदाजी, वाक्संीग, फुटवाल, हेण्डवाल, कबडडी, क्रिकेट, व बालीबसल खेलों को शामिल किया गया है जिसमें 180 खिलाडियों ने भाग लिया है इस शिविर में राष्ट्रीय व अतंराष्ट्रीय प्रशिक्षको द्वारा खिलाडियो को काअीशनींग ट्रेनिंग देकर उनकी प्रतिभाओं का विकास कर खेल कौशल तकनीक आदि सिखाई जायेगी। जिससे व खिलाडी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सके। शिविर निदेशक सोहलाल चैधरी ने बताया कि शिविर के खिलाडियों का रहना खाना किराया भाडा आदि परिसर निशुल्क करती है साथ ही इस वर्ष जूनियर खिलाडिका होसला अफजाई के लिये खेल मंत्री गजेन्द्र सिंह की पहल पर हिन्दूस्तान के ओलंपियन अर्जुन अवार्डी, अंतराष्ट्रीय खिलाडियों, प्रशिक्षको को अलग अलग खेलो में नई कौशल व तकनीक लिये आंमत्रित किया गया है।
सिरोही की जिला प्रमुख पायल परसराम पुरिया ने खेद जताते हुए कहा कि राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा जो आज मेरे द्वारा केन्द्रीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन कराया जा रहा है बडे अफसोस की बात है कि इस प्रशिक्षण शिविर में सिरोही जिले के एक भी प्रतिभागी नहीं है और जब उन्हे एक दिन पूर्व ही यह पता चला कि सिरोही जिले में भारी संख्या में ऐसी प्रतिभाए है जो राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर ही अपना नाम नही कमाया बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना नाम रोशन कर चुके है जिनके बारे में आए दिन मै पढती रहती हॅू और इन खिलाडियों को इस प्रशिक्षण शिविर से दूर रखना यह जांच का विषय है और इसके लिये वे कल ही जयपुर जा रही है।
राज्य के खेल मंत्री और जरूरत पडी तो मुख्यमंत्री से भी बातचीत करेंगी। जिला प्रमुख माउन्ट आबू में राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद का 21 दिवसीय केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित कर रही थी। विधायक पिण्डवाडा आबू समाराम गिरासिया ने भी कहा कि उनके आदिवासी क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और इन खेल प्रतिभाओं को सरकार को आगे लाना होगा और इसमें कहा कमी रही है वे खेल मंत्री से बात करेंगे। इस अवसर पर सहायक शिविर निदेशक सत्यप्रकाश लूहाच ने बताया कि यह राजसािान का महत्वपूर्ण प्रशिक्षण शिविर है जिसमें खिलाडियों का चयन राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खेलो के लिये किया जाता है।