आबूटाइम्स – माउंट आबू | 2020 में हम माउंट आबू की सबसे सर्द रातो का अनुभव कर चुके है तो वही 2021 में कुछ वैसा ही हाल होता दिख रहा है कभी बादल अपने डेरा ड़ाल ठिठुरन बढ़ा देते है तो कभी शीत लहर लोगो को घरो में कैद कर देती है | पिछले कुछ दिनो से जमाव बिंदु पर अटके माउंट आबू के तापमान में आज फिर गिरावट आई है आज प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू का न्यूनतम तापमान -3.4°C दर्ज किया गया |
माउंट आबू व जिले से जुडी सभी जानकारी अब आप हमारे मोबाइल एप के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है, प्ले स्टोर में जाकर आबूटाइम्स खोजे और एप डाउनलोड करे |