माउंट आबू | जहाँ कल प्रदेश के सबसे ठन्डे शहर माउंट आबू का तापमान जमाव बिंदु से लुडक कर -1 डिग्री हो चुका था तो वही आज -2.5 डिग्री ने माउंट आबू के रहवासियों के रातो पर ठण्ड का प्रहार और तेज़ कर दिया है | शाम में लोग अलाव का सहारा लेकर ठण्ड से बचाव करते दीखते है तो वही रात को रजाईया भी अब ठंडी लगने लगी है |
प्रातः उठकर पोलो ग्राउंड का नज़ारा देखते ही बनता है, मैदान की हरी गास बर्फ की सफ़ेद चादर ओढ़े रखती है तो वही गाडियों पर बर्फ हर सुबह जमी मिलती है और आज रात जब पारा -2.5 डिग्री तक लुड़का तो लोगो के घरो के बाहर रखे बर्तनों में पड़ा पानी भी बर्फ बन गया |
इस मौसम का आनंद उठाने सैलानी भी अब बढ़ रहे है, आने वाले पयर्टक सुबह जंगल में ट्रैकिंग का मज़ा ले रहे है तो सांय में एडवेंचर के जरिये ठण्ड को अपने से दूर रखने का प्रयास कर रहे है |