आबूरोड। लगातार हो रही बारिस से शहर सहित ग्रामीण अंचलो मे केलुपोश सहित कच्चे मकान के गिरे। गिरे हुये मकाना ेमे लोगो ने प्लास्टिक ओढ कर निकाली रात। मोके पर पहुँचा प्रशासन खाने सहित अन्य सुविधाये करवाई उपलब्ध।
गत सप्ताह भर से हो रही लगातार बारिस से निचले इलाको मे जहां पानी भर गया है वही कच्चे केलुपोश के मकानो की दिवारे कमजोर हो गई है जिससे कि कई जगह पर मकान के गिरने के समाचार मिले है, गांधीनगर स्थित पोस्ट आफिस के पिछे, लुनियापुरा, गांधीनगर, आबकारी, नया खेडा, डूब नगरी, सांतपुर, घोसी मोहल्ला, टीएफ आई कॉलोनी सहित ग्रामीण अंचलो मे निचला गढ़, उपलागढ़, दानबोर, सियावा, सूरपगलस, मावल सहित अन्य स्थानो पर दर्जनो कच्चे मकान ढ़ह गये। प्रशासन को जेसे हि सुचना मिली तो आबूरोड तहसीलदार के नेतृत्व मे टीम से सभी सथानो का दोरा किया साथ ही जिन जिन परिवारो का मकान गिरा है उनका पंजीयन कर राहत दिलाने का कहा वही सभी परिवारो को खाने सहित उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया।