सिरोही जिले के माउंट आबू सर्किल में पिछले कई महीनो से वारदाते होने का सिलसिला बदसतुर जारी है और जैसे ही एक मामले का खुलासा होता है वैसे ही दुसरा मामला तैयार ही रहता है ऐसे माउंट आबू सर्किल हत्या के मामले जल्द खुल जाते है और आरोपी जेल की सलाखो के पीछे नजर आते है लेकिन माउंट आबू यह पहला मामला सामने आया है जिसमें युवक की हत्या और उसके बाद उसके शव को जलाने का प्रयास वो भी सफल प्रयास लेकिन शायद कुदरत को यह मन्जूर नही था देखिये इस रिपोट में
प्रदेश की पर्वतीय प्र्यटन नगरी माउंट आबू से करीब 6 किलोमीटर दुरी पर स्थिल अचलगढ के समीप घने जगंलो में एक युवक की अधजली लाश के मिलने की सुचना ने जहां पर स्थानीय लोगो में दहशत का माहौल देखने को मिला घटना अचलगढ के समीप स्थित छाया वेरा मन्दिर के पास की है जिसकी सुचना मिलते ही माउंट आबू पुलिस मौके पर पुहंची और घटना स्थल का जायजा लिया ।
वही मामले की गंभीरता को देखते पुलिस उप अधीक्षक प्रतिकांकाणी भी मौके पर पुहंची और घटना स्थल का गंभीरता से जायजा लिया गया ।
घटना की बात की जाये तो छाया वेरा वीर बाबा मन्दिर पर प्रतिवर्ष इस दिन मेले का आयोजन किया जाता है और इस मौके पर कई श्रृद्वालू वहां दर्शन करने जाते है और इस कार्यक्रम के समापन के बाद यहां पर से घटना सामने देखने को मिला जिसमे करीब 35 वर्षीय युवक की अधजली लाश मिल जिसकी शिनाक्त भी मौके पर हो गई वही मुतक कालू जो की अचलगढ का ही रहने वाला था और वह घर्मिक प्रवति का व्याक्ति बताया जाता है और मन्दिर पर जाया करता था और अपनी भोपा की शक्तियो से लोगो की मदद किया करता था जिसकी रविवार की रात को हत्या कर दी गई : नवीन स्थानीय नागरिक
वही घटना को लेकर पुलिस विभाग मौके पर पुहच को हर बारिक से बारिक चीज की जांच की जा रही है और मृतक कालू के हत्या के कारणो के तय तक जाने के पुरे प्रयास किये जा रहे है: सरोज बैरवा एसएचओ