माउंट आबू की पहाड़ियों में हत्या कर बाड़मेर निवासी का शव फैंका


| May 19, 2023 |  

घटना बाड़मेर जिले के बाखासर थाना इलाके हेमावास गांव की है। जानकारी के अनुसार 10 मई को हेमावास निवासी गोकला राम नामक 26 वर्षीय युवक मजदूरी का कहकर अहमदाबाद के लिए निकला था, इस दरमियान सांचौर के पास उसका एक इको गाड़ी में अपहरण किया गया और उसे माउंट आबू ले जाने के बाद हत्या कर दी गई एवं साथ ही आरोपियों ने उसे माउंट आबू की पहाड़ियों में फेंक दिया.

इस घटना के बाद युवक के परिजनों ने पुलिस थाना बाखासर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर पन्नाराम एवं मालाराम नामक दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके आधार पर पुलिस ने माउंट आबू की पहाड़ियों से युवक के शव को बरामद किया है. फिलहाल युवक का शव बाड़मेर जिला अस्पताल में रखा गया है. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

माउंट आबू से आबूरोड मार्ग के बीच आरना हनुमान मंदिर से नीचे एवं छिपा बेरी के ऊपर जंगल से लगभग 1 से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर घने जंगलों के बीच एक लाश मिली है। बाड़मेर थाना क्षेत्र के बाखासर थाने के एसएचओ सूरज भान सिंह ने बताया को सेंधा राम ने 12 मई को बाखासर थाने में अपने भाई गोकला राम उम्र 25 साल घर से लापता है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करी।

इसी बीच उनके घर वालो को शक हुआ कि कुछ लोगो ने उसका अपरहण कर लिया है। जिसपर पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की ओर एक युवक निवासी बाड़मेर को संदिग्ध मानते हुए उसे 17 मई को अपनी टीम के साथ माउंट आबू पहुंचे जहां माउंट आबू की टीम, वनविभाग कर्मचारी समेत समाजसेवी लोगों ने जंगल मे ढूंढने के कार्य शुरू किया जिसपर कल पूरे दिन भर ढूंढने के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

वही 18 मई को फिर पुलिस,वन विभाग व नागरिकों ने पुलिस की मदद करी एवं फिर ढूंढने के कार्य तेजी से शुरू किया। जहा घने जंगल मे पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली पुलिस टीम जंगल के रास्तों से होते हुए वहाँ तक पहुंची एवं शव को जंगल से छिपा बेरी चौकी तक ले आई, जहाँ से शव को बाड़मेर भेज दिया गया |

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa