मुस्लिम वक्फ कमेटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 111 युनिट प्राप्त


| December 22, 2019 |  

आबूरोड, 22-12-2019, लईक अहमद | विशाल रक्तदान शिविर मे दिया समरसता का संदेश

मुस्लिम वक्फ कमेटी के तत्वाधान मे आबूरोड सर्वधर्म व सभी स्वयं सेवी संगठनो के सहयोग के ईस्लामिया स्कूल मे विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे सभी के सहयोग से 111 लोगो ने अपना रक्तदान किया। जिसमे 8 महिलाओ व 3 जोड़ो ने भी अपना रक्तदान किया।

मुस्लिम वक्फ कमेटी के तत्वाधान मे आयोजित सर्वधर्म रक्तदान शिविर मे का शुभारम्भ सवेरे 9 बजे किया गया। शिविर के प्रारम्भ हेाते ही सभी समाजो व स्वयसेवी संस्थाओ द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुये रक्तदाताओ को प्ररित करते हुय रक्तदान करवाया। शिविर मे खास कर अग्रवाल महिला मण्डल पूर्व अध्यक्ष शोभा गर्ग, पुर उपाध्यास राधा सिंघल, आर्ट ऑफ लिविंग की अध्यशा संगीता अग्रवाल, मुस्लिम महिलाओ ने सभी रक्तदाताओ को रक्तदान के लिये जागरूक करने का कार्य किया, जिससे 8 महिलाओ व 3 जोड़ो ने अपना रक्तदान किया।

इस अवसर पर सीएमएचओ राजेश परमार, गलोबल चिकित्सालय ब्लड बैंक प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, अग्रवाल समाज अध्यशा नरेश अग्रवाल, लायन क्लब संगम कर आरके गुप्ता, सागरमल अग्रवाल, बसंत प्रजापत, रोटरी क्लब अध्यशा मुकेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, मुस्लिम समाज के शौकत नागोरी, सलीम भाई, अख्तर अली, लईक अहमद, राइस कुरेशी, हाजी लाल मोहम्मद, आजी आबिद अली,योगेश सिंघल,फकरुद्द्दीन ज़ाज़म, हनीफ बेलिम, रक्तदाताओ से कहां कि दुर्घटना या किसी अन्य आवश्यक जरूरत के समय रक्त ही जिंदगी बचा सकता है।

ऐसे में यदि ब्लड बैंक के पास रक्त उपलब्ध होता है तो जाने तुरंत बच जाती है अन्यथा लोगों को एकत्रित कर उनसे रक्तदान करवाया जाता है। स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आमजन को प्रोत्साहित करता है। शिविर मे खास बात रही कि पहली बार आबूरोड मे सभी समाजो व स्वयंसेवी संगठनो द्वारा साथ मिलकर शिविर का आयोजन किया ओर शहर मे आपसी भाईचारे व समरसता का संदेश दिया। शिविर मे मुस्लिम वक्फ कमेेटी, अग्रवाल समाज, सिंधी समाज, रोटरी क्लब, लायंस क्लब संगम, आर्ट ऑफ लिविंग सहित सभी ने सहयोग दिया।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa