मुस्लिम वक्फ बोर्ड की सम्पतियों का निरीक्षण, आतिषबाजी कर मुस्लिम समाज ने किया भारतीय सेना को सलाम


| October 1, 2016 |  

प्रधानमंत्री मोदी ने जो कार्य किया है उसने देशवासीयो का मनोबल बढ़ा है- नकवी

आबूरोड। आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को उसी की जमीन पर जाकर करारा जवाब दिया है। इस तरह का जवाब यदि बहोत पहले दे दिया होता तो आज देश में आतंकवाद चरम पर नही होता। प्रधानमंत्री ने जो कार्य किया है उसने देशवासीयो का मनोबल बढ़ाया है। राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के अध्यक्ष सैयद अबू बकर नकवी ने छोटी मस्जिद परिसर के बहार आबूरोड मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित भारतीय सेना को सलाम प्रोगाम मे समाज के लोगो को संबोधित करते हुये अपने विचार व्यक्त कि ए। उन्होने कहां कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में उसी की जमीन पर जाकर जिस तरह का जवाब दिया है वह काबिले तारिफ है। उन्होंने देश की सेना का मनोबल बढाते हुए कहां कि देश की सेना को सलाम करते है जिन्होने अपने प्राणों की प्रवाह किए बिना पीओके में घुसकर देर रात्रि को आतंकवादी के ट्रेनिंग कैम्पो को नेस्त नाबुत किया। देश की जनता उन्हें सलाम करती है। उन्होने इस अवसर पर कहां कि देश का हरेक मुस्लमान आज भारतीय सेना व उसके जज्बे को सलाम करता है। उसके बाद समाज के युवाओ ने आतिषबाजी कर अपनी खुशी प्रकट कि वही हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, भारत माता कि जय के नारो के गगन चुम्भी नारो के साथ अपनी खुशी व्यक्त कि।

 

muslim-people-in-abu-road-support-indian-army-2

 

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, नगर सुधार न्यास अध्यक्ष सुरेश कोठारी, मुस्लिम वक्फ कमेटी सदर सलीम खान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष हाजी मुश्ताक नागौरी, पूर्व जिला अध्यक्ष गरीब मोहम्मद, शोकीन खोखर, नुरूल हयात, नवाब खान, हबीब मोहम्मद, मोहम्मद फारूख, आजाद कायमखानी, हनीफ बेलीम, हबीब खान पठान, हफीजुल्ला खान, मोहम्मद सलीम घौसी, शौकत भाई नागौरी, लईक अहमद, साजिद जाजम, इब्राहीम मनियार,फारूख खां, हबीब खां, रहीश कुरैशी, हाजी आबिद अली, सैयद मुख्तयार हुसैन जैदी, अख्तर अली बोहरा, रूस्तम भाई, समीम जाजम, हाजी जहुरूदीन, चांद मोहम्मद, मेहमूद अब्बासी, जमालुद्दीन मोयल, बाबूभाई घौसी, मोहम्मद सुलेमान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

muslim-people-in-abu-road-support-indian-army-1

 

मुस्लिम वक्फ बोर्ड की सम्पतियों का किया निरीक्षण
आबूरोड। राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ कमेटी के अध्यक्ष सैयद अबू बकर नकवी ने आज आबूरोड मुस्लिम वक्फ बोर्ड की सम्पतियों का निरीक्षण करने के बाद कहां कि आबूरोड में वक्फ की सम्पतियों से अतिक्रमण हटाने को लेकर गम्भीर है। उन्होने शहर की सभी सम्पतियों को देखने के बाद कहां कि शहर में बहुत ही पर्याप्त मात्रा में वक्फ बोर्ड की सम्पति है कुछ पर पूर्व पदाधिकारियों ने कब्जा किया है उसे बेदखल करने के लिए बोर्ड स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने अतिक्रमियों से कहां कि वे स्वेच्छा से वक्फ भूमि से अतिक्रमण हटा ले अन्यथा पुलिस बल के साथ वक्फ सम्पतियों को खाली करवाया जाएगा। आबूरोड दौरे पर आए अध्यक्ष नकवी ने ईदगाह, नदी किनारे तकिया, मुख्य बाजार, छोटी मस्जिद व जामा मस्जिद के आसपास की वक्फ सम्पतियों का निरीक्षण करने के बाद मुस्लिम वक्फ कमेटी के कार्यालय में लोगो को संबोधित करते हुए कहां कि अब तक जिन पदाधिकारियों ने सम्पतियों को खुर्द बुर्द किया है उनके खिलाफ भी बोर्ड कार्यवाही करेगा एवं ऐसी सम्पतियों को चिंहित करेगा जिन्हें विकसित कर आय बढाई जा सकती है।

 

छोटी मस्जिद के पास बनेगी बहु मंजिला इमारत – वक्फ कमेटी के अध्यक्ष नकवी ने छोटी मस्जिद, बडी मस्जिद, तकीया व ईदगाह का निरीक्षण करने के बाद कहां कि ईदगाह के पास खाली पडी भूमि में दूकाने व ऊपर मुस्लिम मुसाफिर खाना बनाए जाने के लिए पर्याप्त भूमि है। छोटी मस्जिद के पीछे खाली पडी भूमि में बहु मंजिला कॉम्पलैक्स बनाकर कमेटी की आय बढाई जा सकती है। इस बारे में जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही जामा मस्जिद के आसपास भी इसी तरह की इमारत बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है। उन्होंने बोर्ड स्तर पर इसके प्रस्ताव तैयार करवाने का आश्वासन दिया है।

 

अतिक्रमियो को दिया कडा संदेश – अध्यक्ष नकवी ने आज शहर की विभिन्न वक्फ सम्पतियों का मौका निरीक्षण करने के बाद वहां काबिज अतिक्रमियों को कडा संदेश देते हुए कहां कि वह वक्फ के किराएदार बनकर किराया भरना शुरू कर दे अन्यथा उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी। नदी किनारे तकीये की भूमि का निरीक्षण करने के दौरान किराए दारो ने अध्यक्ष नकवी से मुलाकात कर अपनी व्यथा बयां की लेकिन नकवी ने कहां कि स्वैच्छा से किराया जमा नही कराने वाले के विरूद्व कडी कार्यवाही करने का मानस बना रहा है।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa