माउंट आबू | 27 नवम्बर 2019
उपाध्यक्ष के चुनाव के पश्चात सभी पार्षद एस.डी.एम कार्यालय पहुंचे जहा उन्हें सर्टिफिकेट दिए गए | आज चुनावी गतिविधियों का आखरी दिन था साथ ही नगर पालिका के उपाध्यक्ष का चयन भी आज होना था इसलिए आज का दिन चुनाव के मद्देनज़र ख़ास रहा |
उपाध्यक्ष पद के लिए प्रातः कांग्रेस से रंजित बनोधा व विकास अग्रवाल ने फॉर्म भरे वही भाजपा से मांगीलाल काबरा ने फॉर्म भरे, 2:00 बजे के पहले विकास अग्रवाल व मांगीलाल काबरा ने अपना नामांकन वापस ले लिया जिसके फलस्वरूप रंजित बनोधा निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए |
चुनावी गलियारों से आ रही खबरों की माने तो अनिल जैन, विकास अग्रवाल व नारायण सिंह भाटी उपाध्यक्ष बन सकते थे लेकिन प्रातः हुए नामांकन के पश्चात रंजित बनोधा के नामांकन ने सभी को चौका दिया |
सभी 25 पार्षदों को सर्टिफिकेट प्राप्त करने हेतु एस.डी.एम कार्यालय पहुचना था लेकिन कुछ पार्षद जैसे की मंगल सिंह, देवी लाल बामनिया आदि अनउपस्थित रहे | एस.डी.एम कार्यालय पहुंचकर मौजूदा पार्षदों ने सर्टिफिकेट प्राप्त किये वही नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष जीतू राणा व उपाध्यक्ष रंजित बनोधा ने हस्ताक्षर कर सर्टिफिकेट प्राप्त किये |
रिटर्निंग ऑफिसर एस.डी.एम रविन्द्र गोस्वमी ने सभी पार्षदों को माउंट आबू के विकास के मद्देनज़र एक कुशल कार्यशेली अपनाने की नसीहत दी जिसके पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ता अपने जुलुस की तेयारियो में लग गए |