पर्यटन स्थल माउंट आबू में शुक्रवार विकास कार्यों व विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान को लेकर पालिका पुस्तकालय में पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
पालिका आयुक्त दिलीप माथुर ने बैठक के निर्धारित चर्चा बिंदुओं की सदन को जानकारी दी। पार्षद सुनील आचार्य ने कहा कि वित्तिय, प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने से पूर्व बोर्ड को पूरी जानकारी होनी चाहिए। पूर्व में विकास कार्यों को जारी विज्ञप्ति किन कारणों से निरस्त हुई जिससे विकास कार्य रूके हुए हैं इसकी जांच कर संबंधित की जबाबदारी तय करने,उद्यानों और नक्की झील में लगे फब्बारों के क्रय तथा उनके रखरखाव पर कितनी राशि व्यय हुई है उसकी जानकारी बोर्ड को उपलब्ध कराई जानी चाहिए। पार्षद मांगीलाल काबरा ने जिन ठेकेदारों को वर्कऑर्डर दिए जाने के लंबे समय के बाद भी कार्य आरंभ नहीं हुए हैं ऐसे ठेकेदारों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने और सफाई कार्यों मे कितने कर्मी तैनात हैं, कितने कहां लगे हैं उसकी पूरी जानकारी बोर्ड को देने की भी मांग की है।
पार्षद भरत लालवानी ने बताया कि गत वित्त समिति की बैठक में उद्यानों के रखरखाव को तैनात कर्मियों के रेकार्ड जांच करने पर भारी अनियमितता पाई गई जिस पर नियमानुसार कार्यवाही की मांग की। बैठक में वैज्ञानिक तरीके से शहर का कचरा निष्पादन करने को आधुनिक सयंत्र लगाने, वार्डों में आवश्यकतानुसार नए विकास कार्यों का सभी पार्षदों से अपने प्रस्ताव शीघ्र पालिका कार्यालय में प्रस्तुत करने, जिन वार्डों में सामुदायिक भवन नहीं हैं वहां सामुदायिक भवन निर्माण करने को भूखंड चिन्हित करने, घर-घर कचरा निस्तारण के लिए विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और आवासीय भवनों का अलग-अलग वर्गीकरण कर उनसे वसूली जाने वाली मासिक भावतालिका तय करने, श्मशान घाट का विधिवत विकास करनेे, सब्जीमंडी स्थित दुकानों के ऊपर आरसीसी बनवाने, सीआईडी पुलिस कार्यालय, आवास को भूखंड आवंटन करने को जिला कलक्टर निवेदन करने, गांधी वाटिका का आधुनिकीकरण आदि विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए।