बॉयलॉज की ऊठक-बैठक
माउंट आबू – पालिका बोर्ड के लिए दूर की कौड़ी प्रत्तीत हो रहे हिल स्टेशन के बायलॉज की बैठक गुरुवार को भी आरम्भ होने से पूर्व में पार्षद भगवाना राम के आक्रामक आक्रोश और बीच में हलकी-फुलकी तुनक-मिजाजी के समावेश के साथ में समपन्न हुई ।
पिछली, बैठको एवम् इस बैठक में विशेष अन्तर यह नजर आया की पालिका की पिछली सम्पन्न हुई सभी बैठकों में आक्रोश, आरोपः प्रत्यारोप तो बैठक के बीच में लगते रहे । लेकिन यहाँ तो शुरुआत ही एंग्री यंगमैन की “एंट्री यानि माइक फेकना, और सदन की टेबल पर चढ़ जाना”” से हुई । ऐसा लगा कि, किसी फ़िल्म का अन्तिम क्लाइमेक्स पहले और बाकि की पूरी फ़िल्म बाद में दिखाई जा रही हो । और हुआ भी यही बायलॉज के विष्य पर सभी पार्षद क्रम वर अपनी अपनी अपनी राय देते रहे । समझ और सामर्थ्य के अनुसार कोई दो मिनट बोला तो कोई एक ही बात को बीस बार यानि बार-बार ।
यह बात दीगर है कि, सदन में बोलने और बीच में जबरदस्ती बिना बात के बोल पड़ने की, आदत से लाचार होने की वजह से बैठक का माहौल फिर से बाहर और भीतर से गर्मागर्म हो गया ।
खैर एक अरसे से बिल्ड़िंग बायलॉज को पालिका की बैठक में अनुमोदन कर राज्य सरकार को भेजने की कवायद इतनी लम्बी रही कि, यही बिल्ड़िंग-बायलॉज एक से लेकर लगातार तीन बैठकों तक निरन्तर ही सरकते नजर आएं । और गुरुवार को भी “पहले दिए जाएं पट्टे, और वहाँ पर भी पहले गरीब आदमी ही बनाएं अपना आशियाना”” की हास्यास्पद शर्तिया विरोध् या इसे कहे आपसी अन्तरविरोध के मधय उलझते उलझते आखिर में सुलह में सवरूप में अनुमोदित हो गए ।
इसी के मध्य में पालिका के प्रशासनिक अधिकारी इस बात पर झुंझलाहट में सिर खुजाते रहे कि, बायलॉज पास किए बगैर कैसे और किसको दे पहले पट्टे । इसी के बाद कोई ग्राउंड प्लस 2 और ग्राउंड प्लस 3 और कोई तो ग्राउंड प्लस 4 की वकालत करता रहा तो कोई यहाँ के नैसर्गिक वातावरण को नियमित कायम रखने की दुहाई देता रहा। बीच-बीच में पहले पटटे देने की राम धुन भी सुनाई देती रही।
बैठक में भगवाना राम की एंग्री यंग मेन के अलावा पार्षद भरत लालवानी व् रिन्कू के बीच में बोलने और जबरदस्ती बीच में बोल जाने को लेकर गरमागरम बहस हुई । बाहें चढ़ाने से लेकर एक दूसरे पर उंगली नहीं उठाने के आक्षेप लगे। तेज-तर्रार आवाज़ गुंजती रही। और कुछ देर में टेबल को टोकने-पीटने के बाद इस आक्रोश के गुब्बारे की हवा निकल जाने की तरह से शांति भी हो गई ।