पर्व है पुरुषार्थ का
दीप के दिव्यार्थ का
देहरी पर दीप एक जलता रहे
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे
हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है
पर्व है पुरुषार्थ का
दीप के दिव्यार्थ का
देहरी पर दीप एक जलता रहे
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे
हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!!
झिलमिल रोशनी में निवेदित अविरल शुभकामना
आस्था के आलोक में आदरयुक्त मंगल भावना!!!
दीपावली के पावन पर्व पर रौशनी में नहाया आबू पर्वत, सोजन्य नगर पालिका माउंट आबू
दीपवाली के पावन पर्व पर आप सभी आबू वासी एवं पर्यटक बंधुओ को नगर पालिका परिवार, आबू पर्वत की और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये, स्वच्छ भारत अभियान में नगर पालिका का दे साथ, आबू को स्वच्छ व सुंदर रखे, जय हिन्द -सुरेश थिंगर
त्यौहार के माध्यम से स्वच्छ भारत का सन्देश
माउंट आबू, नगर पालिका के सभी पार्षद की और से आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये
(1) राधा राणा भाजपा, (2) नीलम टांक, (3) कस्तूरी कंवर, (4) चैथाराम निर्दलीय, (5) दिलीप टांक, (6) इन्दिरा कंवर, (7) विकास अग्रवाल, (8) विमला कंवर, (9) मुकेश अग्रवाल, (10) भवाना राम, (11) सुनील आचार्य, (12) सुरेश थिंगर, (13) मुध बेन, (14) मंजू परमार, (15) जूजाराम, (16) अर्चना दवे, (17) मांगीलाल काबरा, (18) भरत लालवानी, (19) नारायण सिह भाटी, (20) जोगेंद्र आदिवाल