केंद्रीय विद्यालय आबूपर्वत में दिनांक 11/08/2017 को “राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस” मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री वीरेंदर भाई ने बताया की पुस्तकें हमारी सच्ची दोस्त होती हैं जो हमें हर पल आगे बढनें की प्रेरणा देती हैं | कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय प्राचार्य श्री यु. आर. मेघवाल ने बताया कि किताबें न केवल हमारे ज्ञान में बढ़ोतरी करती है बल्कि ये हमारी प्रगति में भी सहायक होती है, इनके होते हमें कभी भी अकेलापन महसूस नहीं होता |
इस अवसर पर विद्यालय में पुस्तकों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमे महापुरुषों की आत्म कथाएंए बाल कहानियों की पुस्तकेंए एवं सभी विषयों से सम्बंधित पुस्तकों का साथ प्रदर्शन किया गया | पुस्तकालय प्रभारी शुश्री ईशा मित्तल के निर्देशन में इस अवसर पर अन्य प्रतियोगिताएं का आयोजन भी किया गया |