19/03/2015 सिरोही, जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया ने आव्हान किया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप राज्य में लागू की गई जल नीति के क्रियान्वयन को सफल बनाने के लिए जल संरक्षण, पानी की बचत और इसके समुचित उपयोग के महत्त्व को समझना सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने सभी से मिलजुल कर काम करने और सामुहिक जिम्मेदारी की भावना से जन-जन को जागरूक करने पर भी बल दिया।
जिला प्रमुख आज जिला परिषद के सभागार में जलदाय विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने वर्षा जल संग्रहण पर जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन-जन को शुद्घ एवं पर्याप्त पानी मिले इसके लिए सामुहिक प्रयास करना है। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से जिले में पेयजल उपलधता, गुणवत्ता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली और गर्मी में पेयजल आपूर्ति के समुचित प्रबन्ध रखने के निर्देश दिये। भारत स्वच्छता मिशन की गतिविधियों को स्वच्छ पेयजल की दृष्टि से जोडऩे को कहा गया। जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों से भी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गई।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता सप्ताह के अन्तर्गत ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता रथ संचालित हो रहे हैं। जल और स्वच्छता एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, इसलिए शिक्षा महिला बाल विकास, चिकित्सा, जलदाय विभाग सहित सभी को इससे जुडऩा होगा।
अधीक्षण अभियंता के.एल.कांत ने कहा जिले में शुद्घ पेयजल के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल स्त्रोतों का परीक्षण किया जा रहा हैै। इस हेतु एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर जल परीक्षण में काम आने वाला केमीकल वितरित किया जा रहा है। जल की गुणवत्ता की जांच के लिए आबूरोड में प्रयोगशाला स्थापित है। संदर्भ व्यक्ति जूनियर केमिस्ट चितरंजन खंडेलवाल ने जल परीक्षण का प्रदर्शन किया। जिला स्वच्छता समन्वयक चांदु खां ने स्वच्छता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। संचालन आईईसी सलाहकार तरूण गहलोत ने किया।
50 ग्राम पंचायतों में जल जागरूता गतिविधियां आयोजित
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता सप्ताह के अन्तर्गत जिले की चयनित 50 ग्राम पंचायतों में ग्रास रूट लेविल पर स्कूली बच्चों की रैली निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता एवं जल जागरूकता भ्रमण गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसमें बच्चे उत्साह से भाग ले रहे हैं।
News Courtesy: Anil Areean, Mount Abu