आबूरोड। आबू वेलफेयर सोसायटी, रीको कॉलोनी, आबूरोड द्वारा रीको कॉलोनी में गरबा महोत्सव बडे धूमधाम से सम्पन्न हुआ। नवरात्रि महोत्सव में सायंकाल विभिन्न प्रतियोगिताएॅ आयोजित की गई। जिसमें भगवान पर आधारित फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कौशल कच्छावाह, द्वितीय स्थान पर टीना देवासी एवं तृतीय स्थान पर क्रिस्ना देसाई एवं राही बंजारा रहे।
महिलाओं की म्युजिकल चैयर दौड में प्रथम स्थान पर लीना अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर रश्मि पटेल एवं तृतीय स्थान पर नीतू अग्रवाल रहे। एकल गरबा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जानकी कच्छावाह, द्वितीय स्थान पर प्रियंका शर्मा एवं तृतीय स्थान पर अपेक्षा रावल रहे। अविवाहित एकल गरबा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हेतल राठौड, द्वितीय स्थान पर आस्था सेठी एवं तृतीय स्थान पर याना रहे। विवाहित एकल गरबा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जिग्ना पटेल, द्वितीय स्थान पर पूजा विश्वकर्मा एवं तृतीय स्थान पिन्की टांक एवं अन्जु चौधरी रहे।
पुरूषो की म्युजिकल चैयर में प्रथम स्थान पर दिपेश मरडिया, द्वितीय स्थान पर प्रहलाद चौधरी एवं तृतीय स्थान पर संजय देसाई रहे। 12 से 20 वर्ष तक की बालिकाओ की घुमर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दृष्टि चौधरी, द्वितीय स्थान पर योगिता नरूका एवं तृतीय स्थान पर प्रियंका शर्मा रहे। 20 वर्ष से अधिक महिलाओ की घुमर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हेतल राठौड एवं पूजा विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान पर पलक पटेल एवं तृतीय स्थान पर शोभा कच्छावाह रहे। रात्रि में राजकोट का मशहूर म्युलिकल गु्रप ‘‘रंग उत्सव’’ आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकार प्रिया जोशी एवं प्रकाश चौधरी द्वारा गरबो में धूम मचाई गई। बालक, बालिकाओं, महिलाओ एवं पुरूषो ने गरबा एवं नृत्य का पूर्ण आनन्द उठाया। मारवाडी, गुजराती, राजस्थानी एवं देशभक्ति गीतो ने दर्शको को मन मौह लिया।