आबूरोड | कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। इस संकट की घडी में हमे अपना हौसला बनाये रखना है और एक दूसरे के साथ रहकर, मिल जुलकर सहयोगी भाव से कार्य करके इस कोरोना की जंग को जीतना है। यह बात विधायक संयम लोढार ने तलेटी के ग्लोबल ट्रोमा सेन्टर में भामाशाह एचजी इंफ्रा के प्रबंध निदेशक विजेन्द्र चौधरी द्वारा 20 लाख रूपये की लागत से लगाये गये ऑक्सिजन प्लांट के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
विधायक संयम लोढा ने कहां कि कोरोना महामारी महामारी में हम सभी को मिलकर मदद के लिए हाथ आगे बढाना होगा। उन्होंने कहां कि हम सभी के पास जो कुछ भी पद, धन, सम्पत्ति, प्रतिष्ठा जो हम सभी ने इसी समाज से प्राप्त की है और यही समय है जब हमे समाज का ऋण चुकाना चाहिए। उन्होंने कहां कि सिरोही जिले में भामाशाह के सहयोग से पहली बार ऑक्सिजन प्लांट लगने के बाद राजस्थान में सभी जगह भामाशाह आगे आकर इस प्लांट को लगाने में अपना सहयोग कर रहे है। हमे चाहिए कि अभी सबसे ज्यादा मरीजों को ऑक्सिजन की आवश्यकता है यदि हम इसमें अपना सहयोग प्रदान करेगे तो हम अनेक जिंदगियों को बचा सकते है।
हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक ऐसे समय में लोगो की मदद करनी चाहिए। विधायक संयम लोढा ने कहां कि हर शहर, हर गांव, हर कस्बे में ऑक्सीजन की भारी किल्लत सामने आ रही है। भामाशाह विजेन्द्र चौधरी के सहयोग से लगाये गये इस ऑक्सिजन प्लांट से प्रतिदिन 20 सिलेण्डर उपलब्ध होने से आपातकालीन मरीजों को इससे बहुत राहत मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक रतन देवासी ने भामाशाह का आभार जताते हुए कहां कि ऑक्सीजन के कारण सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस की समस्या बनी हुई है। इस गैस प्लांट के प्रारंभ होने के बाद यहां भर्ती मरीजों को इसका सीधा सीधा लाभ मिल पाएगा।
इस अवसर पर भामाशाह सुधीर जैन, ग्लोबल अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रताप मिड्ढा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ गौतम मोरारका, पीसीसी सचिव निम्बाराम गरासिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष अश्विन गर्ग, वरिष्ठ पार्षद नरगिस कायमखानी, कांतिलाल परिहार, सुरेश बंजारा, कैलाश माली, जितेन्द्र बंजारा, किरण रैगर, साक्षी सक्सेना, गोपाल शर्मा, नारायण सिंह भाटी, एडवोकेट प्रदीप सक्सेना, जयंतिलाल मारू, दिलीप पारवानी, मोहम्मद फारूख, शेर मोहम्मद, हिमांशु गर्ग, ओमप्रकाश सेठ, सिराज मेमन, रोटरी ब्लड बैंक के धर्मेन्द्र भाई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
200 सिलेण्डर करेंगे भेंट
विधायक संयम लोढा ने बताया कि एचजी इंफ्रा के प्रबंध निदेशक विजेन्द्र चौधरी द्वारा 1 मई को सिरोही जिला प्रशासन को 200 ऑक्सिजन के सिलेण्डर भेंट किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि विजेन्द्र चौधरी द्वारा द्वारा ही शिवगंज-सिरोही में 27-27 लाख रूपये की लागत से दो ऑक्सिजन प्लांट लगाये जायेगे जिसका पूरा पूरा लाभ कोरोना में ऑक्सिजन की कमी झेल रहे मरीजों को मिलेगा।