माउंट आबू | पिछले हफ्ते जारी हुई कोरोना गाइड लाइन्स जिसमे एक लाख से अधिक आबादी वाले क्षेत्रो में कर्फ्यू लगाने के नियम के पश्चात सिरोही जिले में फिर अफवाहों का दौर शुरू हो गया, और उसकी भेट चढ़ा हमेसा की तरह माउंट आबू, लोग अपने हिसाब से माउंट आबू से जुडी जानकारी बाटने लगे जिसके कारण आने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है |
माउंट आबू में नहीं है पर्यटन पर रोक
इन्ही सभ भ्रान्ति को दूर करने के लिए आज हमने उपखंड अधिकारी डॉ गौरव सैनी से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू कर समस्त जानकारी साझा की जिसमे उन्होंने बताया की :-
– माउंट आबू, आबूरोड़ में नहीं होगा कर्फ्यू
– न्यू इयर पार्टी / डी जे साउंड / सामुहिक आयोजन पर होगा प्रतिबंध
– रेस्टोरेंट / दुकाने 7 बजे के पश्चात नहीं करनी होगी बंद
– कोरोना सेफ्टी गुइडलाइन्स का रखना होगा ख़ास ख्याल
– एक जगह पर भारी भीड़ एकत्रित न हो उसका रखा जायेगा खास ख्याल
– माउंट आबू में किसी तरह का कोई लॉकडाउन नहीं है
– पर्यटक होटल में रहकर कर सकेंगे नव वर्ष का स्वागत
इससे जुडी अधिक जानकारी / इंटरव्यू आबूटाइम्स के यू ट्यूब चैनल पर उपलब्ध है विडियो इंटरव्यू