आम तौर पर देखा जाता है कि रिपोटर हमेशा ही कैमरा और माईक हाथ में लिये हुए रिपोटिग करते हुए नजर आते है और चाहे कोई घटना हो या फिर दुरघटना ही क्यो न हो वे हमेशा ही रिपोटिग करते हुए नजर आते है और अपनी खबरो के माध्यम ने लोगो को जागरूक करने का काम करते हुए आसानी से नजर आते है लेकिन एक निजी न्यूज चैनल के सिरोही संवाददाता ने अपने काम को भूल कर माउंट आबू की गहरी खाई में गिर युवक को बाहर निकाल कर उसकी जान बचाकर सामजिक सरोकर को निभाया ।
माउंट आबू की इस गुलाबी सर्दी के बीच माउंट आबू घुमने के लिए इन दिनो पर्यटको का माउंट आबू आना जारी है ऐसे में अहमदाबाद गुजरात से माउंट आबू घुमने आये पर्यटक के साथ देर रात को एक घटना घट गई माउंट आबू भ्रमण कर अहमदाबाद की और जा रहे दोस्तो मे दीपक को लघुशंका हुई तो वह माउंट आबू के आरणा से नीचे की और लुघंशंका के नीचे उतरा और अचानक चक्कर आने के कारण वे गहरी खाई में गिर पडा ये 6 से 7 दोस्त माउंट आबू घुमने आये थे । वही रास्ते में पर्यटक द्वारा रिपोर्टर की कार जो आबूरोड की और जा रही थी जिसे हाथ देकर रोक आने जानकारी दी की एक युवक नीचे गिरा है जिस पर रिपोटर अपनी जान की परवाह किये बिना ही अपने दोस्तो के साथ खाई में उतर गये।
माउंट आबू के रास्ते भी गहरी खाई और अपनी जान की परवाह किये बिना किसी अनजान व्याक्ति की जान की परवाह करते हए रिपोर्टर कमलेश प्रजापत व उनके साथ चन्दन सिंह राठौड गहरी खाई में उतर गये और युवक की तलाश शुरू कर दिये वही उनके साथ अभिषेक बंसल एवं राजन मुजाल ने रोड पर खडे रहकर पुलिस को एवं स्काउट के सीओ जितेन्द्र सिंह भाटी को सूचना दी । वही कई घटो की मशक्त के बाद युवक को बाहर सूनील कुमार के सहयोग से युवक को रोप के सहारे बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल पुहंचाया गया ।
माउंट आबू ।। 65 फीट गहरी खाई में गिर युवा पर्यटक की बचाई जान। कमलेश प्रजापत, अभिषेक बसंल, राजन मुंजाल, चन्दन सिंह राठौड, सुनील कुमार, सीओ स्काउट जितेन्द्र सिंह भाटी । पुलिस कर्मी गणपत सिंह, पारस कुमार, देवी सिहं जिले सिंह मनोज कुमार ने किया रेस्कूय