आबूरोड। एलएनंटी द्वारा आबूरोड से पालनपुर मार्ग बनाया गया है वो जगह जगह से ब्रेक व धस गया है। आबूरोड चेक पोसट पर ओवर ब्रिज अधिकतर स्थानो से एक से डेढ़ फिट दब गया है वही पूरी सडक कई जगहो से ब्रेक हो गई है। जिसके कारण पुर को एक साईड से बंद कर दिया है। उसके बाद भी टोल टेक्स की वसूली हो रही है।
आबूरोड से पालनपुर जा रहे नेशनल हाईवे किवरली से लेकर पालनपुर तक कई जगहो से सकड ब्रेक हो गई है वही सडक के बिचो बिचे बडे बडे गड्डे हो गये है जिससे वाहन वालको को काफी परेसानी हो रही है वही आबूरोड चेक पोस्ट पर नेशनल ओवर ब्रिज एक साईड से एक से ढेड फिट इन्दर धस गया है, रोड के धस जाने से एलएनटी द्वारा पुल पर यातायात एक साईड से बंद कर दिया है वही दूसरी साईड पर भारी वाहनो का आवागमन जारी है, जिससे हमेसा उन वाहन चालको कि जान जोखिम मै है |
इस बारे मे जब एलएनटी के अधिकारीयो से पूछज्ञ गया तो वो कोई संतुष्ट ज्वाब नही दे पाये वही पुल पर आवागमन बंद करने कि बात को अनसुना करते हुये अपनी सफाई देते नजर आये, लेकिन उन्होने यातायात को पुल पर से बंद करने का निर्णय नही लिया। वही बडे वाहन चालक अधिकारीयो से टोल वसूली बंद करने कि मांग करते रहे उनका कहना था कि जब रोड पूरी तरह से टूटा हुआ है तो टोल क्यो वसूला जा रहा है इसका ज्वाब भी एलएनटी के अधिकारीयो के पास नही था ओर वो वहा से बिना कुछ बोले ही रवाना हो गये।