प्रदेश की पर्यटन नगरी माउंट आबू जहां पर आने वाला पर्यटक अब मायूस होकर लौट रहा है कारण है माउंट आबू पर स्थित नक्की झील जहां पर प्रदेश या फिर देश के विभिन्न हिस्सो ने आने वाले पर्यटक इस झील में बोटिग का आन्नद लिया करते थे लेकिन आज से ये नौकायन को ठेका बंद है जिससे आने वाला पर्यटक निराश होकर लौटता हुआ नजर आ रहा है । ऐसे मे नौकायन बंद होने के कारण जहां पर्यटक निराश होकर लौट रहे तो वही सरकार को प्रतिदिन 1 लाख बीस हजार रूप्ये के राजस्व की हानि भी हो रही है ।
रिद्विा सिद्वि नौकायन संचालन का ठेका 31 जनवरी 2017 को समाप्त हो चुका है वही इस ठेके को पुःन करने के लिए निविदा आमन्त्रित की गई थी लेकिन ठेके में सर्विस टेक्स के मसले को लेकर ठेके को स्थिगित करना पडा जिसके बाद बोर्ड की आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया । कि नियमानुसार ठेके को 50 प्रतिशत की राशि को लेकर एक साल के बढाया जाये जिसको लेकर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया लेकिन उस प्रस्ताव पर अमल नही हो सकता । और न ही ठेकेदार को नौकायन संचालन के आदेश जारी हुए ।
नारायण सिंह भाटी नेता प्रतिपक्ष
बाईट महेन्द्र सिह नौकायन संचालक
नौकायन बंद होने के बाद जहां स्थानीय लोगो के रोजगार भी असर पडेगा तो साथ ही आने वाला पर्यटक भी निराश होकर लौटता हुआ नजर आ रहा है ।